थकान और सांस फूलना है सामान्य से ज्यादा? हो सकता है एनीमिया का संकेत

अगर आपको अक्सर थकान, चक्कर, सांस फूलना या चेहरे पर पीलापन महसूस होता है, तो यह रक्ताल्पता (एनीमिया) का संकेत हो सकता है। यह सिर्फ शरीर को कमजोर नहीं करता, बल्कि मानसिक ऊर्जा, कार्यक्षमता और रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी असर डालता है।
एक महिला उदास और सोच में डूबी हुई, स्वास्थ्य चिंताओं को दर्शाती हुई|
एनीमिया के लक्षण: थकान, सांस फूलना और चेहरे का पीलापन|IANS
Published on
Updated on
2 min read

रक्ताल्पता का मतलब शरीर में लाल रक्त कणिकाओं या हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होना है। हीमोग्लोबिन शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है। जब यह कम हो जाता है तो अंगों तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती और व्यक्ति थका हुआ और कमजोर महसूस करता है। आयुर्वेद (Ayurveda) कहता है कि पाण्डु रोग में शरीर का रंग पीला दिखता है, हृदय धड़कन तेज रहती है और व्यक्ति आलसी महसूस करता है।

रक्ताल्पता के लक्षणों में चेहरे और होंठों का पीला पड़ना, चक्कर आना, जल्दी थकना, हृदय की तेज धड़कन, हाथ-पांव ठंडे रहना, सांस फूलना, बाल झड़ना और नाखून टूटना शामिल हैं। इसके मुख्य कारणों में आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी12 की कमी, बार-बार रक्तस्राव, खराब पाचन, कृमि रोग, अत्यधिक तनाव और असंतुलित जीवनशैली शामिल हैं। आयुर्वेद के अनुसार, जब पाचन अग्नि कमजोर होती है, तो पोषक तत्व शरीर तक सही ढंग से नहीं पहुंच पाते, जिससे रक्त उत्पादन कम हो जाता है।

रक्ताल्पता को दूर करने के लिए कई आयुर्वेदिक घरेलू उपाय हैं। रोज सुबह खाली पेट आंवले का रस पीने से विटामिन-सी (Vitamin-C) मिलता है और आयरन अवशोषण बढ़ता है। गुड़ thakanऔर तिल के लड्डू खाएं, पालक, मेथी, चौलाई और सरसों के पत्तों का सूप लें। रात को मुनक्का और खजूर भिगोकर सुबह खाएं। अश्वगंधा और शतावरी दूध के साथ लेने से रक्त उत्पादन बढ़ता है। चुकंदर और गाजर का रस पीना भी लाभकारी है। गिलोय और पुनर्नवा जैसी जड़ी-बूटियां रक्त को शुद्ध करती हैं और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती हैं।

जीवनशैली (Lifestyle) में भी सुधार जरूरी है। समय पर हल्का और पचने योग्य भोजन करें, दूध (Milk), दही, हरी सब्जियां और फल शामिल करें, देर रात तक जागने से बचें और पर्याप्त नींद लें। योग और प्राणायाम जैसे अनुलोम विलोम और कपालभाति रक्त संचार को सुधारते हैं।

[AK]

एक महिला उदास और सोच में डूबी हुई, स्वास्थ्य चिंताओं को दर्शाती हुई|
शरीर की जकड़न और थकान दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान योगासन, पूरे दिन महसूस करें ताजगी

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com