अब हेलीकॉप्टर से आदि कैलास और ओम पर्वत के होंगे दर्शन, ईएमआई की सुविधा भी है उपल्ब्ध

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलास और ओम पर्वत की धार्मिक यात्रा हेलीकॉप्टर से शुरू होने से विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु उत्साहित हैं। इसके बाद से ही यहां आने के लिए यात्री पूर्व की अपेक्षा किराया दोगुना होने पर भी तेजी से बुकिंग कर रहे हैं।
Kailash Om Parvat: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलास और ओम पर्वत की धार्मिक यात्रा हेलीकॉप्टर से शुरू होने से विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु उत्साहित हैं। (Wikimedia Commons)
Kailash Om Parvat: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलास और ओम पर्वत की धार्मिक यात्रा हेलीकॉप्टर से शुरू होने से विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु उत्साहित हैं। (Wikimedia Commons)

Kailash Om Parvat: पीएम मोदी के बाद से ही पर्यटकों में आदि कैलास और ओम पर्वत की धार्मिक यात्रा करने का क्रेज बढ़ रहा है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलास और ओम पर्वत की धार्मिक यात्रा हेलीकॉप्टर से शुरू होने से विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु उत्साहित हैं। इसके बाद से ही यहां आने के लिए यात्री पूर्व की अपेक्षा किराया दोगुना होने पर भी तेजी से बुकिंग कर रहे हैं। कई लोगों ने तो 24 घंटों के भीतर ही आदि कैलास के लिए बुकिंग की है। आपको बता दें 15 अप्रैल से सीमांत से रुद्राक्ष ऐवियेशन, ट्रिप टू टैंपल और केएमवीएन हेली दर्शन सेवा के तहत पांच दिन और चार रातों का पैकेज के तहत यात्रियों को आदि कैलास यात्रा करवाएंगे।

यात्रियों के लिए है खास पैकेज

इसके लिए कंपनी ने वेबसाइट ट्रिप टू टैंपल में ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि बुकिंग शुरू होने के बाद कई पर्यटको ने आदि कैलास दर्शन की इच्छा जताई है और बुकिंग की है। उन्होंने बताया कि इस पैकेज के तहत पहले दिन यात्रियों को दिल्ली से पिथौरागढ़ सड़क मार्ग से लाया जाएगा। इसके बाद दूसरे दिन पिथौरागढ़ से यात्रियों को हेली से गुंजी तक यात्रा करवाई जाएगी। तीसरे दिन हेली से गुंजी से ज्योंलिंगकांग के बीच यात्रा, एटीबी के माध्यम से पार्वती सरोवर, शिव-पार्वती मंदिर और आदि कैलास के दर्शन कराकर गुंजी वापस लाया जाएगा। चौथे दिन गुंजी से यात्री हेली से नाबीढांग पहुंचकर ओम पर्वत के दर्शन करेंगे। नाबी, गुंजी और नपल्च्यू में रात्रि विश्राम के बाद पांचवें दिन गुंजी से हेली से जिला मुख्यालय लाया जाएगा। इसके लिए पांच फीसदी जीएसटी के साथ 90 हजार रुपये किराया तय किया गया है।

इस पांच दिन और चार रातों का पैकेज के लिए पांच फीसदी जीएसटी के साथ 90 हजार रुपये किराया तय किया गया है। (Wikimedia Commons)
इस पांच दिन और चार रातों का पैकेज के लिए पांच फीसदी जीएसटी के साथ 90 हजार रुपये किराया तय किया गया है। (Wikimedia Commons)

अब ईएमआई पर भी कर सकते हैं यात्रा

जिन लोगों को जाने की इच्छा होने के बावजूद भी पैसों के कमी के कारण कदम पीछे करने पड़ते थे, ऐसे लोगों के लिए खास सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं वे अब ईएमआई पर भी यात्रा कर सकते हैं। यात्रा पिथौरागढ़ कंपनी ने यात्रियों को ईएमआई पर भी आदि कैलास यात्रा, ओम पर्वत यात्रा करने की सुविधा दी है। कंपनी की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार 2 हजार 989 रुपये प्रतिमाह की किस्त देकर भी यात्री अपनी बुकिंग कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com