भारत के एक गांव को कहा जाता है धरती का चांद, यहां की खूबसूरती है स्वर्ग के समान

यदि आप चांद पर जाने का सपना देखते हैं, तो लेह जिले में स्थित एक ऐसा गांव है, जिसे धरती का चांद कहा जाता है। यह गांव बेहद खूबसूरत है। यहां जाकर आप चांद पर घूमने जैसा मजा ले सकते हैं
Lamayuru Village : यह गांव बिल्कुल चांद जैसा सुंदर दिखता है। (Wikimedia Commons)
Lamayuru Village : यह गांव बिल्कुल चांद जैसा सुंदर दिखता है। (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Lamayuru Village: फिल्मी गानों में अक्सर हीरो अपनी हीरोइन को चांद पर ले जाने की बात करता है, ये हम सब को महज एक कल्पना लगता है लेकिन यदि हम कहें की धरती पर भी एक चांद मौजूद है जहां आप भी घूमने जा सके हैं, तो क्या आप विश्वास करेगें? जी हां! यदि आप चांद पर जाने का सपना देखते हैं, तो लेह जिले में स्थित एक ऐसा गांव है, जिसे धरती का चांद कहा जाता है। यह गांव बेहद खूबसूरत है। यहां जाकर आप चांद पर घूमने जैसा मजा ले सकते हैं, तो आइए आज के इस आर्टिकल में जानेंगे लेह के इस खुबसूरत गांव के बारे में।

लेह जिले में ऐसी कई जगह है, जो घूमने के लिए बहुत अच्छी है। इसी कारण हर साल हजारों देशी और विदेशी पर्यटक यहां पहुंचते हैं। इनमें से ही एक गांव है जिसका नाम लामायुरू है, जो लेह से करीब 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह गांव बिल्कुल चांद जैसा सुंदर दिखता है। इसकी सुंदरता से आकर्षित होकर लोग यहां बार-बार आना पसंद करते हैं।

टिमटिमाते तारों का यह दिलकश नज़ारा लोगों को बेहद आकर्षित करता है।(Wikimedia Commons)
टिमटिमाते तारों का यह दिलकश नज़ारा लोगों को बेहद आकर्षित करता है।(Wikimedia Commons)

क्यों कहा जाता है इसे धरती का चांद?

पूरा वीरान पड़े इस गांव में चारों ओर केवल बर्फ से ढंके पहाड़ और साफ नीला पानी देखने को मिलता है। यहां का खास बात यह है कि इस पानी में चांद की आकृति साफ नज़र आती है। खासतौर से पूर्णिमा की रात को यहां की जमीन एकदम चांद की भांति ही चमकने लगती है। इसलिए इस जगह को मूनस्केप कहा जाता है।

कई लोगों का मानना है कि इस गांव की भौगोलिक स्थिति बिल्कुल चांद जैसी है। चांद की तरह यहां भी तो पेड़ पौधे हैं और न ही हवा का दबाव महसूस होता है। यहां की स्थिति बिल्कुल चांद जैसी ही है। इसलिए इसे भारत का मूनलैंड कहना गलत नहीं है।

रात में दिखता है अद्भुत नज़ारा

इस गांव की खूबसूरत केवल चांद तक ही सीमित नहीं है। एक और कारण है जिसके चलते लोग यहां घूमने आते हैं। वो हैं रात के टिमटिमाते तारे। वैसे तो तारों को हमने हमेशा आसमान में देखा है, लेकिन जब रात के समय आसमान में टिमटिमाते तारों को देखें, तो लगता है जैसा सारे तारे जमीन पर आ गए हों। टिमटिमाते तारों का यह दिलकश नज़ारा लोगों को बेहद आकर्षित करता है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com