ऐसा रिजॉर्ट जो आपको आदिमानव के दौर में ले जायेगी, जहां न बिजली है न पानी

इसमें 12 लॉज हैं जहां रहने वाले की जिंदा रहने की क्षमता की परीक्षा होती है। यहां कि झोपड़ियां मिट्टी और लकड़ी की बनी हैं जिसकी छत पर कुकुरमुत्ते उगते हैं।
Primitive Resort : एक खास जगह जहां ना बिजली है ना पानी, पर्यटक केवल मिट्टी के घर में खुद ही जिंदा रहने के उपाय करते हैं। (Wikimedia Commons)
Primitive Resort : एक खास जगह जहां ना बिजली है ना पानी, पर्यटक केवल मिट्टी के घर में खुद ही जिंदा रहने के उपाय करते हैं। (Wikimedia Commons)

Primitive Resort : किसी को अलग अलग संस्कृति के लोगों के बीच जा कर उनसे नई नई चीज़ें सीखना पसंद है तो किसी को दुनिया के सबसे आलीशान या लक्जरी होटलों में रहना और वहां अपना समय बिताना पसंद है। अगर आपको नए नए जगह जाना पसंद है जहां प्रकृति की सुन्दरता चारो ओर मिले, साथ ही साथ जहां आप कोआज की सुख सुविधाओं से दूर खुद को भी जानने का मौका मिले। ऐसे लोगों के लिए एक खास जगह है जहां ना बिजली है ना पानी, पर्यटक केवल मिट्टी के घर में खुद ही जिंदा रहने के उपाय करते हैं। ऐसी सुविधा एक रिसॉर्ट में मिल रही है।

स्वीडन के कोलारिबिन इको लॉज में आपको एक “पुरातन होस्टल” में रहने का मौका मिल सकता है जिसमें आपको बिजली और पानी भी उपलब्ध नहीं होगा। इस रिसॉर्ट में 12 लॉज हैं जहां रहने वाले की जिंदा रहने की क्षमता की परीक्षा होती है। यहां कि झोपड़ियां मिट्टी और लकड़ी की बनी हैं जिसकी छत पर कुकुरमुत्ते उगते हैं।

यह रिजॉर्ट्स आपको उस दौर में ले जाएगा जहां लोग आग जलाने के लिए लकड़ियां इक्कठे करते थे। (Wikimedia Commons)
यह रिजॉर्ट्स आपको उस दौर में ले जाएगा जहां लोग आग जलाने के लिए लकड़ियां इक्कठे करते थे। (Wikimedia Commons)

क्या - क्या सुविधाएं उपलब्ध है?

इन झोपड़ियों में दो सिंगल बेड जरूर मिल जाएंगे जिसमें स्लीपिंग बैग होंगे, कंबल होंगे और तकिये भी होंगे जिससे आपको रात को गर्मी मिल सके।यहां आने वाले लोग यहां की शांति की खूब तारीफ करते हैं फिर भी अगर आप बीच में समय निकाल कर रेस्तरां, सुपरमार्केट या कैफे जाना चाहते हैं पास के सिकन्सकैटेबर्ग शहर तक जा सकते हैं।

यह रिजॉर्ट्स आपको उस दौर में ले जाएगा जहां लोग आग जलाने के लिए लकड़ियां इक्कठे करते थे। इस जगह आपको किसी तरह की दुकान भी नहीं मिलेगी जिससे आप भोजन की किसी तरह की सामग्री खरीद सकें। उस रिजॉर्ट्स में केवल एक पैंट्री है जिससे आपको कुछ जरूरी मूलभूत चीजें मिल सकती हैं लेकिन फलों के लिए आपको आसपास तलाश के लिए जाना होगा।

बहुत सारे विकल्प भी है उपलब्ध

यहां प्रकृति की सुंदरता आपको बहुत सुकून का अनुभव देगी। इतना ही नहीं आप यहां कई तरह की एक्टिविटी की बुकिंग कर सकते हैं। इनमें रोमांटिक स्टे, सफारी एडवंचरे, हाइकिंग अभियान, जैसे कुछ विकल्प भी मिलते हैं। यहां आकर आस पास में फिशिंग भी कर सकते हैं। यहां आप केवल 7 हजार रुपये से शुरू कर एक लॉज बुक कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com