गर्मियों की छुट्टी में परिवार संग घूमने की ये 5 जगह

गर्मियों का मौसम अपने साथ ले आता है लंबी छुट्टियां। गर्मी की ये लंबी छुट्टियां एक बढ़िया मौका है परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का।
गर्मियों की छुट्टी में परिवार संग घूमने की ये 5 जगह(Wikimedia Commons)

गर्मियों की छुट्टी में परिवार संग घूमने की ये 5 जगह(Wikimedia Commons)

Ooty

Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: गर्मियों का मौसम अपने साथ ले आता है लंबी छुट्टियां। गर्मी की ये लंबी छुट्टियां एक बढ़िया मौका है परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का। तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी से कुछ दिन का आराम पाने के लिए यदि आप भी सोच रहे हैं कहीं जाने की तो जानिए इन 5 जगहों के बारे में(Places to visit in summer)।

कश्मीर

धरती का स्वर्ग कहे जानेवाला यह सुंदर शहर जहां साल भर ठंड का मौसम बना रहता है। आसमान को छूते लंबे लंबे पेड़ और सुहाना मौसम देख कर आप तरो ताज़ा होजाएंगे। लंबे लंबे देवदार के पेड़ के साथ ही यहां पहाड़ों से निकलती हुई झीलें भी पर्यटन आकर्षण का मुख्य केंद्र है। बोट हाउस और खूबसूरत बाग बगीचों वाली यह जगह आपके छुट्टियां बिताने की अच्छी जगह बन सकता है।

लद्दाख

हिमालय पर्वत के बीच बसा भारत का खूबसूरत केंद्र शासित राज्य आपकी छुट्टियां बेहतरीन बना सकता है। ऊंचे पहाड़ों से ढका हुआ लद्दाख अपने कठिन रास्तों के लिए भी जाना जाता है। बाइक राइडर्स और पर्यटकों के मनपसंद जगहों में से एक है लद्दाख। यहां आप ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही घूमने के लिए मैग्नेटिक हिल प्रसिद्ध जगह है। ब्लू पैगोंग झील जैसे कई फेमस झील भी यहां आपको देखने को मिलेंगे।

<div class="paragraphs"><p>गर्मियों की छुट्टी में परिवार संग घूमने की ये 5 जगह(Wikimedia Commons)</p></div>
निक जोनस ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ,जानिए वजह

ऊटी

तमिलनाडु प्रदेश के नीलगिरी हिल्स के बीच बसा यह हिल स्टेशन इन गर्मियों में घूमने का अच्छा विकल्प है। ऊटी दक्षिण भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। हरियाली से भरे हुए पहाड़ और वहां की अनोखी संस्कृति को देखकर आपकी छुट्टियां बेहतरीन हो जाएंगी। यहां पर आप टी गार्डन, बोटेनिकल गार्डन, एको रॉक, हिडेन वैली, अन्नामलाई मंदिर और वैक्स म्यूजियम जैसी जगहों पर घूम सकते हैं। सबसे अच्छा समय ऊटी घूमने का है अप्रैल से जून।

औली

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित यह स्थान शहर के शोर गुल से अलग एक शांत और सुकून देनेवाली जगह है। दूर दूर तक बादलों को छूते हुए पहाड़ों के नज़ारे और देवदार के पेड़ आंखों को लुभाने वाले हैं। यहां आपको स्की रिसॉर्ट भी मिलेगा। औली जाने का सबसे सही समय है मई से जून के बीच।

<div class="paragraphs"><p>गर्मियों की छुट्टी में परिवार संग घूमने की ये 5 जगह(Wikimedia Commons)</p></div>

गर्मियों की छुट्टी में परिवार संग घूमने की ये 5 जगह(Wikimedia Commons)

Nainital

नैनीताल

झीलों के लिए प्रसिद्ध ब्रिटिश काल में अंग्रेजों का मनपसंद शहर है नैनीताल। उत्तराखंड के जाने माने हिल स्टेशन में से एक नैनीताल अपने झीलों के लिए भी काफी जाना जाता है। सुहाने मौसम में झीलों का मज़ा लेते हुए गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए यह एक अच्छी जगह है। गर्मी से दूर यहां आकर आपकी सारी थकान चली जायेगी। नैना पीक, एक केव गार्डन, स्नो व्यू प्वाइंट और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क यहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं।

VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com