Two year boy makes world record : एक दो साल का बच्चा अपनी ही दुनिया में मस्त रहता है उससे हम आखिर क्या ही उम्मीद कर सकते है लेकिन यदि हम कहे की एक दो साल के बच्चे ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया तो इस बात पर किसी को भी यकीन नहीं होगा। इस बच्चे का नाम कार्टर डलास है और वो ब्रिटेन का रहने वाला है।
कार्टर एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने वाला दुनिया का सबसे कम उम्र का शख्स बना है। उसने 25 अक्टूबर को नेपाल में समुद्र तल से 17,598 फीट की ऊंचाई पर स्थित दक्षिणी स्थल पर चढ़ाई की। उसने अपने 31 साल के पिता रॉस की पीठ पर बैठकर ट्रैक पूरा किया साथ में उसकी 31साल की मां जेड भी थीं। ये परिवार ग्वासगो से है और एक साल की एशिया की यात्रा पर निकला है।
मिरर यूके की रिपोर्ट की माने तो ऐसा कहा जाता है कि चेक गणराज्य के एक चार साल के बच्चे के नाम पिछला बेस कैंप रिकॉर्ड था। रॉस ने बताया कि " हम दोनों को थोड़ी ऊंचाई पर दिक्कत होने लगी थी लेकिन वो बिल्कुल ठीक था। बेस कैंप से पहले गांव में मौजूद दो डॉक्टरों ने उसकी जांच की थी। उसका ब्लड टेस्ट हुआ ताकि पता चल सके कि उसकी सेहत ठीक है या नहीं। उसकी टेस्ट रिपोर्ट हमसे कहीं बेहतर थीं। हमने ट्रेक के लिए फूड जैकेट और दो स्लीपिंग बैग खरीदे। इस काम को हमने बिना सोचे-समझे किया।"
उन्होंने आगे बताया कि वे काठमांडू पहुंचने के 24 घंटों के भीतर ही चढ़ाई शुरू कर दी थी। रॉस ने कहा कि वो ऐसा मानते हैं कि उनका परिवार इस यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार था। यात्रा के पहले सभी नियमित रूप से सांस से जुड़े एक्सरसाइज किया करते थे। बच्चे कार्टर के साथ पूरा परिवार आइस बाथ लेता है यानी बर्फीले पानी से नहाता है।
रॉस और उनकी पत्नी जेड ने अगस्त 2023 में अपने स्कॉटलैंड में स्थित घर को किराए पर दिया इसके बाद पूरा परिवार ट्रैवल करने के लिए निकल पड़ा। सबसे पहले ये लोग भारत आए और इसके बाद श्रीलंका और मालदीव जा पहुंचे। इसके बाद दोबारा भारत आए और यहां से नेपाल के लिए रवाना हुए। इन्हें मलेशिया में एक शादी अटेंड करने भी जाना था फिर परिवार बच्चे कार्टर का जन्मदिन मनाने के लिए सिंगापुर गया।