ये पांच देश जहां पर नहीं है कोई भी एयरपोर्ट, जानें क्या है असली वजह

दुनिया में कुछ देश ऐसे भी है जहां एक भी एयरपोर्ट या उनकी अपनी एयरलाइंस नहीं हैं। इसके बावजूद भी वहां दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं। ऐसे देश अपने पड़ोसी देशों के साथ संसाधनों को साझा करते हैं।
Which Countries do not have their Airlines and Airports:यह दुनिया का सबसे छोटा राष्ट्र है।(Wikimedia Commons)
Which Countries do not have their Airlines and Airports:यह दुनिया का सबसे छोटा राष्ट्र है।(Wikimedia Commons)

Which Countries do not have their Airlines and Airports : किसी देश में जाने के लिए लोग अक्सर एरोप्लेन के माध्यम से वहां पहुंचते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में कुछ देश ऐसे भी है जहां एक भी एयरपोर्ट या उनकी अपनी एयरलाइंस नहीं हैं। इसके बावजूद भी वहां दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं। ऐसे देश अपने पड़ोसी देशों के साथ संसाधनों को साझा करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही पांच देशों के बारे में बताएंगे।

वेटिकन सिटी

यह दुनिया का सबसे छोटा राष्ट्र है। यह करीब 825 लोगों की आबादी वाला देश है। यहां न तो फ्लाइट लैंडिंग के लिए कोई जगह है और न ही कोई समुद्र या नदी। इस देश के चारों तरफ मौजूद देशों में एयरपोर्ट है, जबकि यहां पहुंचने में ट्रेन से केवल 30 मिनट लगेगा। आपको बता दें ये उन देशों में से एक है, जिसे पैदल ही तय किया जा सकता है।

यहां आने के लिए लोग फ्रांस के एयरपोर्ट से ही आते हैं। इसके बाद नाव या कैब लेकर वे मोनाको पहुंचते हैं।(Wikimedia Commons)
यहां आने के लिए लोग फ्रांस के एयरपोर्ट से ही आते हैं। इसके बाद नाव या कैब लेकर वे मोनाको पहुंचते हैं।(Wikimedia Commons)

मोनोको

यह यूरोप में मौजूद दूसरा सबसे छोटा देश है, जो तीनों ओर से फ्रांस से घिरा हुआ है। इसका अपना कोई एयरपोर्ट नहीं है, ऐसे में यहां आने के लिए लोग फ्रांस के एयरपोर्ट से ही आते हैं। इसके बाद नाव या कैब लेकर वे मोनाको पहुंचते हैं।

सैन मारिनो

इस देश की गिनती दुनिया के सबसे पुराने देशों में होती है। यह इटली से घिरा हुआ है। इस देश में भी कोई एयरपोर्ट नहीं है न ही यहां कोई समुद्र है। यहां आने के लिए लोग इटली के रिमिनी एयरपोर्ट उतर कर रोड नेटवर्क के ज़रिये पहुंचते हैं।

इस देश की गिनती दुनिया के सबसे पुराने देशों में होती है। यह इटली से घिरा हुआ है।(Wikimedia Commons)
इस देश की गिनती दुनिया के सबसे पुराने देशों में होती है। यह इटली से घिरा हुआ है।(Wikimedia Commons)

लिकटेंस्टीन

यह देश 75 किलोमीटर में फैला हुआ है। यहां भी अपना कोई एयरपोर्ट नहीं है। इस कारण यहां आने के लिए लोग इसके समीप स्थित स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट का सहारा लेते हैं।

एंडोरा

यह देश दूसरों देशों की तरह छोटा नहीं है लेकिन फिर भी यहां कोई एयरपोर्ट नहीं है। इसका कारण है इस देश की भौगोलिक परिस्थितियां। यह फ्रांस और स्पेन के बीच मौजूद है और इस देश में केवल पहाड़ियां ही पहाड़ियां हैं। यहां आपको हज़ारों मीटर तक ऊंची पहाड़ियां ही नज़र आएंगी, इसके बीच विमान उड़ाना खतरनाक साबित हो सकता है, इस लिए यहां हवाई अड्डा नहीं है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com