हिमसागर एक्सप्रेस: एक ही सफर में 12 भारतीय राज्यों का दर्शन करेगी यह साप्ताहिक ट्रेन!

"भारत की लंबी ट्रेनों में से एक, हिमसागर एक्सप्रेस, देश के विभिन्न प्रांतों को जोड़कर लाती है सांस्कृतिक एकता और यात्रा का अनूठा अनुभव।"
हिमसागर एक्सप्रेस (wikimedia commons)
हिमसागर एक्सप्रेस (wikimedia commons)
Published on
1 min read

"हिमसागर एक्सप्रेस ट्रेन - भारत में यातायात की एक अनूठी कथा"

भारत में रेल परिवहन का आविष्कार अंग्रेजों के साम्राज्यकाल में हुआ था और यह उनके गुलामी दौर का हिस्सा था, लेकिन आज यह भारत के विशाल रेलवे सिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

हवाई यात्रा नहीं हो सकने वाले क्षेत्रों में भारत में रेल मार्ग ही एकमात्र यातायात का स्रोत है, क्योंकि हवाई अड्डों की संख्या भारत में सीमित है। भारत में रेल परिवहन को "यातायात की रीढ़ की हड्डी" कहा जाता है।

आज हम एक ऐसी ट्रेन के बारे में बता रहे हैं जिसके सफर के दौरान आप एक ही सफर में 12 भारतीय राज्यों को देख सकते हैं। इस ट्रेन का नाम है "हिमसागर एक्सप्रेस ट्रेन" और यह जम्मू से कन्याकुमारी तक चलती है।

रेलवे स्टेशन (wikimedia commons)
रेलवे स्टेशन (wikimedia commons)

हिमसागर एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा जम्मू से कन्याकुमारी के बीच 3714 किलोमीटर की दूरी को कवर करती है, और इसे पूरा करने में 71 घंटे और 10 मिनट का समय लगता है। इस ट्रेन का सफर नई दिल्ली, विजयवाड़ा जंक्शन और नागपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होता है।

इसके अलावा, भारत में "डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस" और "तिनसुकिया बेंगलुरु" जैसी ट्रेनें भी हैं, जो देश की लंबी दूरी को कवर करती हैं। इनमें से कुछ ट्रेनें उत्तर पूर्व से दक्षिण तक की दूरी को कवर करती हैं, और दुनिया की लंबी ट्रेनों में से कुछ हैं।"

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com