बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और स्टार भारतीय क्रिकेटर-पति विराट कोहली (Virat Kohli) उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple Ujjain) में आशीर्वाद लेने पहुंचे। वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं, जहां कपल को मंदिर के अंदर बैठे देखा जा सकता है।
जहां अनुष्का हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहने नजर आईं, वहीं विराट कोहली धोती और गले में रुद्राश्र की माला पहने हुए दिखाई दिए। उनके साथ मंदिर के पुजारी भी बैठे हुए नजर आए।
अनुष्का और विराट ने 2017 में इटली में शादी की थी। उन्होंने जनवरी 2021 में बेटी वामिका को जन्म दिया। अनुष्का जल्द ही 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी, जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के जीवन पर आधारित है।
वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) दोनों को 'अच्छा उदाहरण' बताते हुए उनकी प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाईं। कंगना ने शनिवार को मंदिर जाने का अपना वीडियो शेयर किया और उन्हें 'पावर कपल (Power Couple)' भी कहा। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम (Instagram) कहानी पर लिखा, यह युगल इतना अच्छा उदाहरण स्थापित कर रहा है, न केवल यह उन्हें महाकाल का आशीर्वाद देता है, बल्कि यह किसी न किसी तरह से सनातन पर निर्मित धर्म और सभ्यता का भी महिमामंडन करता है।
"इसके अलावा सूक्ष्म स्तर पर यह मंदिर/ राज्य में पर्यटन को बढ़ाता है और कुल मिलाकर राष्ट्र को अपने आत्मसम्मान और अर्थव्यवस्था दोनों बढ़ाने में मदद करता है।" अनुष्का और विराट, जिन्हें प्यार से 'विरुष्का (Virushka)' कहा जाता है, इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के समाप्त होने के एक दिन बाद शनिवार सुबह मंदिर गए। काम के मोर्चे पर, कंगना वर्तमान में चंद्रमुखी 2 की शूटिंग कर रही हैं। निर्देशक पी. वासु द्वारा निर्मित तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी की अगली कड़ी है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका हैं।
आईएएनएस/PT