सावधान! कहीं ये आदतें आपका रिश्ता खत्म न कर दे

हमारे पास बहुत से रिश्ते ऐसे होते हैं जो पहले तो हमारे बहुत खास हुआ करते थे लेकिन अब उन्हें देखकर हमारे मन में यह ख्याल आता है कि अगर उनसे रिश्ता ना ही बना होता तो अच्छा होता।
सावधान! कहीं ये आदतें आपका रिश्ता खत्म न कर दे (Wikimedia)

सावधान! कहीं ये आदतें आपका रिश्ता खत्म न कर दे (Wikimedia)

टॉक्सिक रिलेशनशिप

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: रिश्ते हर किसी के जीवन में एक अलग ही महत्व रखते हैं। रिश्ता चाहे कोई भी हो वह अपने आप में बहुत खास होता है। यदि जीवन में रिश्ते ना होते तो जीवन बहुत खाली खाली और बोरिंग सा लगता। लेकिन सबसे ज्यादा दुख तब होता है जब हमारे अच्छे खासे रिश्ते खराब होने लगते हैं। हमारे रिश्तों में अनबन होने लगती है और हमारे मन में एक दूसरे के लिए खटास पैदा हो जाती है। हमारे पास बहुत से रिश्ते ऐसे होते हैं जो पहले तो हमारे बहुत खास हुआ करते थे लेकिन अब उन्हें देखकर हमारे मन में यह ख्याल आता है कि अगर उनसे रिश्ता ना ही बना होता तो अच्छा होता। आज के इस लेख में हम आपको ऐसी कुछ आदतों के बारे में बताएंगे जिन से रिश्ते में खटास आ सकती है।

<div class="paragraphs"><p>सावधान! कहीं ये आदतें आपका रिश्ता खत्म न कर दे (Wikimedia)</p></div>
Relationship Facts: भावनात्मक रूप से परिपक्व पार्टनर की पहचान

• खुद को सर्वश्रेष्ठ समझना: हमारे आस पास बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो खुद को ही सबसे ऊपर मानते हैं। वह व्यक्ति हर बार हर समय अपने बारे में ही बात करता रहता है और अपने मुंह मियां मिट्ठू बनता रहता है। ऐसा व्यक्ति टॉक्सिक रिलेशनशिप (Toxic Relationship) को जन्म देता है क्योंकि स्वयं के बारे में बात करने की आदत टॉक्सिक आदतों में गिनी जाती है।

• अपना ही काम बनाना: कुछ व्यक्ति बहुत ही सेलफिश स्वभाव के होते हैं उनका मकसद सिर्फ अपना उल्लू सीधा करना होता है। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी किसी हरकत से सामने वाले पर क्या प्रभाव पड़ेगा। वह अपनी हर बात दूसरे व्यक्ति के सामने इस तरह से पेश करते हैं कि उनका काम बन जाए। यह व्यक्ति अक्सर सामने वाले को गलत साबित करते हैं और उसके सामने नेगेटिव बातें ही करते हैं जिससे कि सामने वाला खुद को गलत समझने लगे और इनका काम बन जाए यह सामने वाले को अक्सर नीचा दिखाते हैं।

<div class="paragraphs"><p> रिश्तो में अनबन होना आम बात</p></div>

रिश्तो में अनबन होना आम बात

IANS

• रिश्तो में अनबन होना आम बात है कई बार हमारे विचार दूसरे व्यक्ति के विचार से नहीं मिल पाते तो इस पर बहस हो सकती है। लेकिन इस बहस के बाद भी उस बात को ही बार-बार दोहराना लड़ाई को जन्म दे सकता है। कुछ व्यक्ति बहस के बाद उसे खत्म करने का समाधान न सोचते हुए दूसरे व्यक्ति को बार-बार उसकी गलती ही बताते रहते हैं। ऐसे व्यक्ति से तुरंत अलग हो जाना ही बेहतर है।

• बहुत से व्यक्ति ऐसे होते हैं जो गलती स्वयं करते हैं और इल्जाम दूसरों पर लगा देते हैं। ऐसे व्यक्ति आपके लिए बहुत खतरनाक हैं ऐसे व्यक्तियों से तुरंत दूरी बना लेना ही उचित होगा।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com