न्यूजग्राम हिंदी: जब भी बॉलीवुड (Bollywood) का जिक्र होता है या बॉलीवुड में करियर बनाने की बात होती है तो अधिकतर लोगों के मन में जो पहली चीज आती है वह एक्टिंग (Acting)। कई लोग एक्टिंग के नाम से ही अंदाजा लगा बैठते हैं कि बॉलीवुड में एंट्री करना बहुत ही मुश्किल है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में एक्टिंग के अलावा भी बहुत से करियर ऑप्शन है आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं करियर ऑप्शन के बारे में बताएंगे।
• आप एक फैशन स्टाइलिस्ट (Fashion Stylist) के रूप में काम कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। फैशन स्टाइलिस्ट वह होता है जो किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री को किसी बड़े कार्यक्रम में जाने के लिए तैयार करता है। इस वक्त बॉलीवुड में कई फैशन स्टाइलिश जैसे की तान्या घरवी, मोहित राय, अमी पटेल है। आप इन्हें इनके सोशल मीडिया पर देख सकते हैं।
• किसी भी फिल्म को बेहतर दिखाने के लिए जरूरी होती उस फिल्म के किरदार अच्छे दिखे और किरदारों को अच्छा दिखाने का काम मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) ही कर सकता है। यदि आप बॉलीवुड में एक मेकअप आर्टिस्ट बन जाते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
• फोटोग्राफी (Photography) आजकल बहुत प्रचलन में है। बॉलीवुड का मतलब सिर्फ यह नहीं होता कि वहां वीडियोग्राफी का ही काम है बल्कि आप बॉलीवुड में एक फोटोग्राफर के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं।
• यदि आप नाचने के शौकीन है या आप नाचने में निपुण है तो आप एक बैकग्राउंड डांसर (Background Dancer) के रूप में बॉलीवुड में काम करके खूब पैसे कमा सकते हैं। बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्री ने बैकग्राउंड डांसर के रूप में कार्य शुरू किया था।
PT