Budget Friendly Trip: यदि आप भी कम खर्चे में घूमना चाहते हैं तो ये हैं भारत में घूमने योग्य स्थान

यदि आप भी कम बजट में अच्छी जगह घूमना चाहते हैं तो आपको इस लेख में बताई गई जगहों पर घूमना चाहिए।
Budget  Friendly Trip: यदि आप भी कम खर्चे में घूमना चाहते हैं तो ये हैं भारत में घूमने योग्य स्थान (IANS)

Budget  Friendly Trip: यदि आप भी कम खर्चे में घूमना चाहते हैं तो ये हैं भारत में घूमने योग्य स्थान (IANS)

भारत का स्विट्जरलैंड

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो कम पैसों में ना घूमना चाहे। हर व्यक्ति चाहता है कि वह कम से कम खर्चे में अच्छी से अच्छी जगह घूम आएं। यदि आप भी कम बजट में अच्छी जगह घूमना चाहते हैं तो आपको इस लेख में बताई गई जगहों पर घूमना चाहिए।

• ऋषिकेश (Rishikesh)

उत्तराखंड (Uttarakhand) में स्थित ऋषिकेश कम बजट में घूमने के लिए बेहद ही सुंदर और आकर्षक स्थान है। यहां पर आप सोलो ट्रिप भी कर सकते हैं या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। यहां पर आप रिवर राफ्टिंग (River Rafting) के साथ साथ समुद्र के किनारे कैंपिंग का आनंद भी ले सकते हैं। एक ओर आपको फूलों की सुंदर घाटी मिल जाएगी।

<div class="paragraphs"><p>Budget&nbsp; Friendly Trip: यदि आप भी कम खर्चे में घूमना चाहते हैं तो ये हैं भारत में घूमने योग्य स्थान (IANS)</p></div>
Special Places : छुट्टियों में इन जगहों पर जाएं दोस्तों के साथ घूमने

मैक्लोडगंज (McLeodganj)

यह एक बहुत सुंदर हिल स्टेशन (Hill station) है। यहां पर बहुत से मठ और मंदिर घूमने योग्य स्थान है। यहां की घाटी और पहाड़ी आपको किसी सुंदर पेंटिंग से कम नहीं लगेगी। यदि आप ट्रैकिंग और कैंपिंग के शौकीन हैं तो आप इस जगह को चुन सकते हैं। यहां पर आप आराम से 3 दिन तक घूम सकते हैं। यहां की डल झील और सेंट जॉन जंगल घूमने योग्य स्थान है।

• मुन्नार (Munnar)

इस स्थान पर आपको ताजी हवा, चाय के बागानों से आती हुई खुशबू और मुन्नार की हरी भरी पहाड़ियां देखने को मिलेगी। कम बजट में रोड ट्रिप करते हुए घूमने के लिए मुन्नार से बेहतर जगह आपको कोई नहीं मिलेगी। आप यहां पर राजमाला की पहाड़ी और एराविकुलम नेशनल पार्क के बीच ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।

Special Places : छुट्टियों में इन जगहों पर जाएं दोस्तों के साथ घूमने
Special Places : छुट्टियों में इन जगहों पर जाएं दोस्तों के साथ घूमनेIANS

देहरादून (Dehradun): उत्तराखंड की राजधानी के खूबसूरती के किस्से तो दूर-दूर तक है। यहां पर आपको घूमने के लिए पहाड़, झरने, पार्क कैफे सब मिल जायेगा। सहस्त्रधारा, टपकेश्वर मंदिर (Tapkeshwar Temple) और डाकू की गुफा यहां पर कुछ घूमने लायक जगह है।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com