वंदे भारत ट्रेन में परोसा गया धूल भरा खाना, यात्री ने रेलवे को दिए कई सुझाव

वीरेश नारकर नामक यात्री ने अपने परोसे गए खाने की शिकायत के साथ रेलवे को कुछ सुझाव भी दिए हैं। यात्री ने ट्विटर कर रेलवे का ध्यान खींचते हुए कई समस्याओं पर सुझाव दिया।
वंदे भारत ट्रेन में परोसा गया धूल भरा खाना, यात्री ने रेलवे को दिए कई सुझाव (Ians)

वंदे भारत ट्रेन में परोसा गया धूल भरा खाना, यात्री ने रेलवे को दिए कई सुझाव

 (Ians)

वीरेश नारकर

न्यूजग्राम हिंदी: वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में यात्री को कथित तौर पर धूल भरे कॉर्नफ्लेक्स परोसे गए। यात्री ने रेलवे को तीन सलाह दी।

मुंबई-शिरडी वीबीई के लॉन्च के दो दिन बाद, 12 फरवरी को वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे यात्री वीरेश नारकर (Viresh Narkar) ने ट्रेन केटरिंग स्टाफ (Train Catering Staff) द्वारा धूल भरे कॉर्नफ्लेक्स परोसे जाने की शिकायत की है।

देश की प्रीमियम ट्रेनों की यूएसपी टॉप क्लास सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर गुणवत्ता का खाना भी माना जाता है लेकिन यात्री की इस शिकायत ने रेलवे की इस कमी को यहां भी साबित कर दिया। सामान्य ट्रेनों में रेलवे के खाने की अक्सर यात्री शिकायत करते हैं, लेकिन प्रीमियम क्लास को इससे अलग माना जाता था।

<div class="paragraphs"><p>वंदे भारत ट्रेन में परोसा गया धूल भरा खाना, यात्री ने रेलवे को दिए कई सुझाव</p><p>&nbsp;(Ians)</p></div>
Railway Fact: इस रेलवे स्टेशन का नाम कोई नहीं पढ़ पाता, पढ़कर देखिए

वीरेश नारकर नामक यात्री ने अपने परोसे गए खाने की शिकायत के साथ रेलवे को कुछ सुझाव भी दिए हैं। यात्री ने ट्विटर कर रेलवे का ध्यान खींचते हुए कई समस्याओं पर सुझाव दिया। नारकर ने कहा कि उन्होंने एक्जीक्यूटिव कोच में एक सीट के लिए एक्स्ट्रा भुगतान किया है। यात्री के मुताबिक, एक्जीक्यूटिव क्लास ट्रेन के बीच में दी जाती है, इसलिए अन्य वर्ग के लोग लगातार उसमें चलते रहते हैं और अधिक भुगतान करने के बाद भी कोई प्राइवेसी नहीं होती है। इसलिए यात्री ने एक्जीक्यूटिव क्लास को आगे या पीछे लगाने की बात कही है। साथ ही यात्री ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के फर्श कालीन से ढके हुए हैं, जिसे वैक्यूम क्लीनर से साफ करने की जरूरत है। इसलिए फर्श पर झाडू लगाने के पारंपरिक तरीके के बजाय डायसन वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही नारकर ने प्रीमियम ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने को लेकर भी समस्या बताई है। यात्री ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है। डस्टी कॉर्नफ्लेक्स खाने को कौन देता है? इसकी क्वालिटी में सुधार होनी चाहिए। कमेंट में, उन्होंने कहा कि एक कारण ये हो सकता है कि बाहर धुआं था और धुएं के छोटे कण एसी वेंट्स से अंदर आए और दूध पर जमा हो गए। कृपया दूध और कॉर्नफ्लेक्स के ऑप्शन प्रदान करें।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com