जापानी महिलाओं जैसी स्किन पाने के लिए करे ये घरेलू उपाय

यह महिलाएं अपनी त्वचा को इतना खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए कुछ खास तरह के घरेलू उपाय अपनाती हैं।
जापानी महिलाओं जैसी स्किन पाने के लिए करे ये घरेलू उपाय (WIKIMEDIA)

जापानी महिलाओं जैसी स्किन पाने के लिए करे ये घरेलू उपाय (WIKIMEDIA)

स्टीम बाथ

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: पूरे विश्व में अपनी खूबसूरती और चमचमाती त्वचा के लिए जानी जाने वाली जापान (Japan) की महिलाएं सब को लुभाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यह महिलाएं अपनी त्वचा को इतना खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए कुछ खास तरह के घरेलू उपाय अपनाती हैं। आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

आप भी इन घरेलू उपायों को अपनाकर अपने त्वचा (Skin) सुंदर बना सकते हैं।

• स्टीम बाथ (Steam Bath): स्टीम बाथ जापानी महिलाओं द्वारा अपनाया जाने वाला सबसे पहला उपाय हैं। स्टीम बाथ लेने से त्वचा चमचमाती लगती हैं और सॉफ्ट हो जाती है। इतना ही नहीं यह महिलाएं नहाने के लिए एसेंशियल ऑयल का भी उपयोग करती है।

<div class="paragraphs"><p>जापानी महिलाओं जैसी स्किन पाने के लिए करे ये घरेलू उपाय (WIKIMEDIA)</p></div>
Holi Skincare Tips: रंगों के नुकसान से अपने स्किन को बचाने के लिए करें ये उपाय

• ग्रीन टी (Green Tea): जापान की महिलाएं अपनी त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए ग्रीन टी से बना हुआ फेस पैक लगाती हैं।

• सफेद चावल: सफेद चावल जापानी महिलाओं की स्किनकेयर रूटीन का एक अहम हिस्सा है।

• राइस क्रीम: जापानी महिलाएं राइस क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। राइस क्रीम बनाने के लिए आपको दो चम्मच चावल में पानी डालकर उसे पकाना है और यह सब पूरी तरह पककर गाढ़े बेस्ट जैसा दिखने लगे तो इसमें गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को छान ले छानने के बाद इसमें दो चम्मच दूध और एक चम्मच ऑलिव ऑयल को मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स करें। जब तेल चावलों के साथ अच्छे से मिल जाएं तब इसमें एक चम्मच नारियल का तेल भी मिला लें और यह पेस्ट अपने फेस पर लगाएं। 

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com