गर्मियों में बिना चेहरा धुले पाएं साफ चेहरा, इस्तेमाल करें नेचुरल क्लींजर

धूप में रहने के कारण त्वचा में चिपचिपा होता हैं जिससे त्वचा ऑयली दिखने लगती हैं।
गर्मियों में बिना चेहरा धुले पाएं साफ चेहरा, इस्तेमाल करें नेचुरल क्लींजर (WIKIMEDIA)

गर्मियों में बिना चेहरा धुले पाएं साफ चेहरा, इस्तेमाल करें नेचुरल क्लींजर (WIKIMEDIA)

SKIN CARE TIPS

न्यूजग्राम हिंदी: गर्मियों में यदि आप ज्यादा फेसवॉश (Face wash) का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी त्वचा (Skin) काफी रूखी दिखने लगेगी और आपका नेचुरल ग्लो भी गायब हो जाएगा। साथ ही धूप में रहने के कारण त्वचा में चिपचिपा होता हैं जिससे त्वचा ऑयली दिखने लगती हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में कैसे अपने चेहरे को बिना फेसवॉश के साफ करें। जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ नेचुरल क्लींजर के बारे में बताने जा रहे हैं।

• गुलाब जल (Rose Water): गुलाब जल त्वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपके स्किन का ऑयल साफ हो जाएगा। इसीलिए गर्मियों में बाहर से आने के बाद तुरंत कॉटन की मदद से चेहरे पर गुलाब जल लगाकर चेहरे को साफ करना चाहिए। आप इसका इस्तेमाल स्प्रे बोतल में डाल कर भी कर सकती हैं। यह चेहरे को हाइड्रेटेड (Hydrated) रखेगा और साथ ही पिंपल्स (Pimples) को भी नहीं आने देगा चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में भी यह बेहद कारगर साबित होता है।

<div class="paragraphs"><p>गर्मियों में बिना चेहरा धुले पाएं साफ चेहरा, इस्तेमाल करें नेचुरल&nbsp;क्लींजर (WIKIMEDIA)</p></div>
Hair Care Tips: जानिए सप्ताह में कितनी बार बाल धुलने चाहिए

कच्चा दूध (Raw Milk): आपमें से अधिकतर लोगों ने कच्चे दूध का इस्तेमाल सेहत को बेहतर बनाने के लिए ही किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपकी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड (Lactic Acid) मौजूद होता है जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। यह एक प्रकार का नेचुरल क्लींजर है इसके इस्तेमाल करने की विधि एक चम्मच कच्चे दूध को कॉटन की सहायता से फेस पर लगाना है। कच्चे दूध को फेस पर लगाने से आपके चेहरे पर जमी हुई सभी गंदगी साफ हो जाएगी और आपकी स्किन को पोषण भी मिलेगा।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com