अगर आप भी नहीं जानते TRAIN की फुलफॉर्म तो जानिए

यदि आप भी ट्रेन की फुलफॉर्म नहीं जानते तो आज के इस लेख में हम आपको ट्रेन की फुल फॉर्म बताने जा रहें हैं।
TRAIN की फुलफॉर्म (Wikimedia commons)

TRAIN की फुलफॉर्म (Wikimedia commons)

भारतीय रेलवे  

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: हम सभी ने कभी ना कभी तो ट्रेन (Train) में सफर किया ही हैं या भविष्य में कभी ना कभी तो ट्रेन में सफर अवश्य करेंगे। ट्रेन को लोग विभिन्न नाम से जानते हैं जैसे कि रेल, रेलगाड़ी आदि। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यातायात के इस बेहद जरूरी और भरोसेमंद साधन ट्रेन की फुलफॉर्म क्या होगी? शायद आपका जवाब होगा नहीं यदि आप भी ट्रेन की फुलफॉर्म नहीं जानते तो आज के इस लेख में हम आपको ट्रेन की फुल फॉर्म बताने जा रहें हैं।

<div class="paragraphs"><p>TRAIN की फुलफॉर्म (Wikimedia commons)</p></div>
Railway Facts: दुनिया के इन देशों में आज तक नहीं चली एक भी रेल

• भारत में पहली बार रेल 16 अप्रैल 1853 को चली थी। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (Chatrapati Shivaji Terminal) से लेकर ठाणे (Thane) तक चलाई गई इस ट्रेन ने 35 किलोमीटर की दूरी तय की थी।

• भारत का रेल जाल इतना बड़ा है कि यह लाखों लोगों को रोज उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाता है। शायद यही कारण है कि भारतीय रेल देश की धड़कन (Heartbeat of the Country) कहलाती है।

• भारतीय रेल के बारे में दुनिया जानती है। क्योंकि इनकी अपनी बहुत सी खासियत है यह कम समय में आरामदायक यात्रा प्रदान करती हैं।

• भारतीय रेलवे (Indian Railway) को देश का सबसे सस्ता और भरोसेमंद यातायात का साधन कहा जा सकता है।

आप में से बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो ट्रेन की फुल फॉर्म जानते होंगे TRAIN की फुलफॉर्म Tourist Railway Association Inc. होती हैं।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com