International Day Of Happiness: जानिए खुश रहने के फायदे, और इस दिन की खासियत

पहली बार यूनाइटेड नेशंस के 193 देशों ने साथ मिलकर 2013 में पहली बार हैप्पीनेस डे मनाया।
International Day Of Happiness  (IANS)

International Day Of Happiness  (IANS)

जानिए खुश रहने के फायदे, और इस दिन की खासियत

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: आपने लोगों को अक्सर कहते सुना होगा कि हंसता मुस्कुराता चेहरा दुनिया का सबसे हसीन और सुंदर चेहरा होता है। यदि कोई व्यक्ति हंसता है तो उसे किसी मेकअप आदि की जरूरत नहीं पड़ती। इतना ही नहीं हंसते हुए चेहरे को देखकर सामने वाले इंसान का मूड भी सही हो जाता है वो इंसान यदि किसी दुख पीड़ा में होगा तो वह यकीनन अपनी दुख पीड़ा भूल जाएगा। इसी हंसी को सेलिब्रेट करने के लिए प्रत्येक वर्ष 20 मार्च इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस (International Day Of Happiness) के रूप में मनाया जाता हैं।

<div class="paragraphs"><p>International Day Of Happiness&nbsp; (IANS)</p></div>
क्या आपने कभी सोचा हैं कि गर्म दूध और पानी में से सिर्फ दूध ही बर्तन से बाहर क्यों निकलता हैं?

यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली (United Nations General assembly) द्वारा 2012 में 12 जुलाई को इस दिन को मनाने की घोषणा इस उद्देश्य के साथ की कि हैप्पीनेस और सलामती लोगों के बीच एक अच्छा लक्ष्य साबित हो सके।

हमेशा से ग्रोस नेशनल प्रोडक्ट (Gross National Product) से ज्यादा ग्रास नेशनल हैप्पीनेस (Gross National Happiness) को बढ़ावा देने वाले देश भूटान (Bhutan) ने इस दिवस को मनाने के लिए सबसे पहले मीटिंग बुलाई थी।

इसके बाद पहली बार यूनाइटेड नेशंस के 193 देशों ने साथ मिलकर 2013 में पहली बार हैप्पीनेस डे मनाया। मौजूदा समय में चारों ओर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, भेदभाव, असमानता और न जाने कितनी कुरीतियां फैली हुई है। इन कुरीतियों के कारण मानो लोग हंसना भूल गए हों। अतः मानव को जरूरत हैं कि वह मौजूदा हालातों को समझे, उनसे डरें नहीं बल्कि हंसकर उनका सामना करें। क्योंकि मनुष्य की हंसी ही उसके बस में हैं इसके अलावा सभी मात्र भ्रम हैं।

Pt

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com