Kedarnath: घोड़े को जबरदस्ती बीड़ी पिलाने वाला शख्स गिरफ्तार, कहा यह घोड़ों के इलाज का तरीका

उस वीडियो में पुराने तरीके से बीमार घोड़े का इलाज किया जा रहा है। पहले समय से ऐसा होता आया है। उन्होंने बताया मौजूदा समय में दोनों ही जानवर स्वस्थ हैं।
 Kedarnath: घोड़े को जबरदस्ती बीड़ी पिलाने वाला शख्स गिरफ्तार (Wikimedia Image)
Kedarnath: घोड़े को जबरदस्ती बीड़ी पिलाने वाला शख्स गिरफ्तार (Wikimedia Image)

न्यूज़ग्राम हिंदी: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाये जाने के मामले में नई जानकारी सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (Social Media Viral) केदारनाथ (Kedarnath) का नहीं, बल्कि हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) यात्रा मार्ग का है। चारधाम यात्रा मार्ग पर पशुओं के साथ क्रूरता मामले में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने ट्वीट किया हैं। जिसमें उन्होंने सवालों की बौछार की हैं। वहीं, घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाये जाने के वीडियो के मामले में घोड़ा खच्चर मजदूर समिति का भी बयान सामने आया है। घोड़ा खच्चर मजदूर समिति ने इस मामले में माफी मांगी है।

दरअसल, उत्तराखंड (Uttarakhand) में केदारनाथ धाम की यात्रा जारी है। पहाड़ की चढ़ाई करके श्रद्धालु धाम पहुंचते हैं और भगवान के दर्शन करते हैं। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए घोड़ा और खच्चर की सवारी की व्यवस्था है। श्रद्धालु इन जानवरों की पीठ पर सवार होकर धाम की यात्रा सहूलियत से पूरी करते हैं।

इस बीच, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसको संज्ञान में लेते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। जिसका असर हुआ और ऐसी हरकत करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस तेज कार्रवाई से यात्रा मार्ग में विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा की संवेदनशीलता और एक्शन की जमकर तारीफ हो रही है।

 Kedarnath: घोड़े को जबरदस्ती बीड़ी पिलाने वाला शख्स गिरफ्तार (Wikimedia Image)
Kedarnath: थम नहीं रहें विवाद, अब मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल

ट्विटर पर एक यूजर ने उत्तराखंड पुलिस को टैग करते हुए घोड़े को कथित सिगरेट पिलाने का वीडियो टैग किया था। उत्तराखंड पुलिस ने भी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जवाब में लिखा कि हमारे संज्ञान में वायरल वीडियो आया है। पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तत्काल नजदीकी ड्यूटी पुलिस या 112 पर कॉल करके दें।

इस वीडियो पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्या हम हमारे पवित्र स्थानों में घोड़ों के साथ होने वाले लगातार अत्याचार को रोक सकते हैं। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और पीएमओ इंडिया (Pmo India) को टैग करते हुए लिखा कि क्या ऐसे लोगों को अरेस्ट किया जा सकता है?

 हेमकुंड साहिब (IANS)
हेमकुंड साहिब (IANS)

ट्विटर पर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की सख्त हिदायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ा सबक सिखाया गया।

मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद वीडियो के बारे में सच्चाई सामने आई। जिसमें पता चला घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाये जाने का मामला केदारनाथ का नहीं बल्कि हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब इस मामले में घोड़ा खच्चर मजदूर समिति के पदाधिकारी सामने आ रहे हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष और मजदूर संघ के पदाधिकारी जयदीप चौहान ने कहा जिनका वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में पुराने तरीके से बीमार घोड़े का इलाज किया जा रहा है। पहले समय से ऐसा होता आया है। उन्होंने बताया मौजूदा समय में दोनों ही जानवर स्वस्थ हैं। वे काम कर रहे हैं। अगर ऐसा करने से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं। आगे से ऐसा कोई कार्य नहीं किया जाएगा।

उत्तराखंड के चारधाम में जानवरों से क्रूरता के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक अब तक केदारनाथ धाम में 90 खच्चरों की मौत हुई है। साल 2022 में यह आंकड़ा 150 तक पहुंच गया था। मौजूदा समय में लगभग 3,000 से अधिक जानवर यात्रियों का बोझ उठाने का काम कर रहे हैं।

केदारनाथ में जानवरों को लेकर समय-समय पर आवाजें उठती रही हैं। मौजूदा समय में भी प्रशासन ने 399 जानवरों को अयोग्य घोषित किया है, जबकि 15 खच्चर मालिकों पर एफआईआर भी दर्ज हुई है। इसके साथ ही 211 लोगों के चालान भी किए गए हैं। उसके बावजूद भी जानवरों के साथ क्रूरता का सिलसिला लगातार जारी है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com