न्यूजग्राम हिंदी: आमतौर पर लंबे बाल (Long Hair) सबको पसंद होते हैं लेकिन लंबे बालों को संभालना इतना आसान भी नहीं होता हैं। क्योंकि जितने लंबे बाल होंगे उतनी ही अधिक समस्या होगी। आमतौर पर बालों में फ्रिजीनेस की समस्या होती है जिसका कारण है बालों का अत्यधिक डैमेज होना या उन्हें ठीक से पोषण न मिल पाना। इस समस्या से छुटकारा पाने के आपको अपने बालों का डैमेज कंट्रोल (Damage Control) करने और उन्हें पोषण देने की आवश्यकता हैं।
• जावेद हबीब (Javed Habib) बताते हैं कि फ्रिजी हेयर (Frizzy Hair) की समस्या ऐसे लोगों को ज्यादा होती है जिनके बाल वेवी या कर्ली होते हैं क्योंकि ऐसे बाल नैचुरली भी थोड़े डैमेज होते हैं और ऐसे बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है।
• यदि आपके बाल वेवी (Wavy) या कर्ली (Curly) हैं तो आपको सूखे बालों में कंघा करने से यानि कि ड्राई कांबिंग (Dry Combing) से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से बाल और फ्रिजी होंगे। ऐसे बालों वाले व्यक्ति को थोड़ा गीले बालों में कोई कंडीशनर या क्रीम लगाकर कंघी करनी चाहिए। ऐसा करने से फ्रिजीनेस थोड़ी कम होगी।
• कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।
• यदि आप अपने बालों को अच्छा दिखाना चाहती हैं तो आपको अपने बालों में मॉइश्चर लॉक करना होगा इसके लिए आपको सीरम (Serum) इस्तेमाल करना होगा। अच्छा होगा कि आप बेहतर क्वालिटी का सीरम इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल शाइन भी करेंगे।
• ऐसे बालों वाले लोगो को चौड़े दांत वाली कंघी ही इस्तेमाल करनी चाहिए।
• जितना हो सके उतना ज्यादा सॉफ्ट टॉवल इस्तेमाल करे।
PT