न्यूज़ग्राम हिंदी: लोग अधिकतर अपने घर की पुरानी चीजों को फेंक दिया करते हैं या फिर वह किसी कोने में पड़ी रहती है। लेकिन इन पुरानी चीजों को थोड़ा सी क्रिएटिविटी दिखाकर आर्टिस्टिक लुक दिया जा सकता है और अपने घर को बेहतर तरीके से सजाया जा सकता है। आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें हम अक्सर फेंक दिया करते हैं। लेकिन वह बहुत कमाल का होम डेकोर साबित हो सकती है।
• पुराने ट्रंक (Old Trunk): अब ओल्ड फैशन हो चुके बक्सों का पहले बहुत इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अब यदि यह किसी के पास है तो वह या तो इन्हें कोने में रख देते है या फिर इन्हें बेच देते है। लेकिन आप इन बक्सों पर ब्राइट कलर से रंगकर साइड या सेंटर टेबल के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। यह आपके कमरे को बहुत अच्छा लुक देगा।
• पुराने पर्स (Old Purse): आप पुराने पर्स का इस्तेमाल फोटो फ्रेम, वॉल हैंगिंग और वॉल ऑर्गेनाइजर की तरह भी कर सकते हैं।
• फटे हुए टायर: फटे हुए पुराने टायर से अपना गार्डन (Garden) या बैक यार्ड सजाया जा सकता है। या आप इन्हें बैठने के लिए सीट की तरह उपयोग कर सकते है। आप इसमें बोनसाई ट्री भी उगा सकते है। यदि आप इसे कुछ अलग लुक देना चाहे तो आप इसे अपने पसंदीदा रंग से रंग दे।
• पुराने बर्तन और बोतल: यदि आपके घर में भी पुराने बर्तन, बोतल, गिफ्ट बॉक्स आदि पड़े हुए हैं तो आप इन्हें फेंके नहीं बल्कि इन्हें पौधे लगाकर इनका इस्तेमाल गमले के रूप में करें। यदि आप इन्हें और अट्रैक्टिव लुक देना चाहते है तो आप इन्हें सुंदर रंगों से रंग दे। और यदि आप इन्हें होम डेकोर (Home Decor) के रूप में इस्तेमाल करना चाहते है तो इनमें हाउस प्लांट लगाइए और इन्हें अपनी बालकनी और लिविंग रूम में रख दीजिए।
PT