भारत का चमत्कारी मंदिर, बरसों से पानी से जल रहा दीपक

इस मंदिर के पुजारी द्वारा यह दावा किया गया है कि दीपक को जलाने में किसी प्रकार के घी, तेल, मोम या ईंधन आदि का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
भारत का चमत्कारी मंदिर (Wikimedia Commons)
भारत का चमत्कारी मंदिर (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: भारत (India) में बहुत से मंदिर हैं और लगभग हर मंदिर के साथ एक मान्यता जुड़ी हुई है। हर मंदिर किसी ना किसी चमत्कार की कहानी कहता है। आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां का दिया हमेशा पानी से ही जलता रहता है। जी हां, यह सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है लेकिन भारत जैसे विविधता वाले देश में ऐसा होना संभव है।

यह मंदिर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले में स्थित है और गड़ियाघाट वाली माता जी (Gadiyaghat Mata Temple) के नाम से मशहूर हैं।

भारत का चमत्कारी मंदिर (Wikimedia Commons)
51 शक्तिपीठों में से एक हैं बाबा वैद्यनाथ मंदिर, राष्ट्रपति मुर्मू के अलावा भी कई बड़ी हस्तियां कर चुकी हैं दर्शन

रिपोर्ट के अनुसार इस मंदिर में बीते 5 वर्षों से एक दीपक लगातार जल रहा है। इस मंदिर के पुजारी द्वारा यह दावा किया गया है कि दीपक को जलाने में किसी प्रकार के घी, तेल, मोम या ईंधन आदि का इस्तेमाल नहीं किया जाता बल्कि यह ज्योत हमेशा पानी से जलती है।

यहां के पुजारी का कहना है कि 5 वर्ष पहले यहां पर दीपक तेल से ही जला करता था। लेकिन 5 वर्ष पूर्व माता स्वयं उनके सपने में आई और दर्शन देकर पानी से दीपक जलाने का आदेश दिया।

कालीसिंध नदी (Wikimedia Commons)
कालीसिंध नदी (Wikimedia Commons)

इसके बाद पुजारी ने अगले दिन मंदिर के पास बह रही कालीसिंध (Kalisindh) नदी के जल से दिया जलाया और दिया जलने लगा। इसके बाद पुजारी ने यह बात 2 माह तक लोगों को नहीं बताई। 2 माह के बाद उन्होंने कुछ लोगों से यह बात बताई तो ग्रामीणों को विश्वास नहीं हुआ। इसके बाद जब ग्रामीणों ने खुद अपनी आंखों से देखा तो वह खुद हैरान हो गए। यह मंदिर वास्तव में चमत्कारी है क्योंकि पानी से दीपक का जलना चमत्कार ही हो सकता है।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com