
Mother's Day Gift Ideas (Wikimedia Commons)
मदर्स डे
न्यूजग्राम हिंदी: मां (Maa) यह मात्र एक शब्द नहीं बल्कि हमारी जिंदगी का सबसे जरूरी अंग है। दुनिया की कोई भी धन दौलत मां की कमी को पूरा नही कर सकती। मां हमारी अच्छी परवरिश तो करती ही है, वह साथ-साथ हमारी जिंदगी के हर मोड़ पर हमारा मार्गदर्शन भी करती है। वैसे तो हमारे सभी दिन हमारी मां से ही होते हैं लेकिन साल में एक ऐसा दिन भी होता है जो सिर्फ मां को समर्पित होता है। यह दिन मई (May) के दूसरे रविवार (Sunday) को मनाया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी मां को मदर्स डे पर क्या गिफ्ट देकर इस दिन को खास बना सकते हैं।
सबसे पहले हम आपको बता दे कि इस वर्ष मदर्स डे (Mother’s day) 14 मई को मनाया जायेगा।
1) मोबाइल या ईयर बड्स (Mobile or Earbuds):
मार्केट में तरह-तरह के गैजेट्स आ रहे हैं जिनसे हमारी जिंदगी काफी आसान हो गई है। वही देखा जाए तो हमारी मां को आज भी घर के कामकाज से फुर्सत नहीं मिलती है। साथ ही उन्हें रिश्तेदारों से बात करना बहुत पसंद होता है ऐसे में आप अपनी मां को एक मोबाइल फोन गिफ्ट कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो मोबाइल फोन के साथ इयरबड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। जिससे कि वह काम करते-करते भी रिश्तेदारों से या अपनी सहेलियों आदि से बात कर सकें।
मां को समर्पित
Wikimedia Commons
2) पिकनिक प्लान करें: अक्सर ऐसा होता है कि मां इतना व्यस्त हो जाती है कि वह खुद को वक्त ही नहीं दे पाती। वह घर के कामकाज की वजह से कही घूमने भी नही जाती है।ऐसे में आप मदर्स डे के दिन अपनी मां के साथ पिकनिक (Picnic) पर जा सकते है।
3) फूल (Flower):
किसी भी दिन को खास बनाने का सबसे अच्छा तरीका होते हैं फूल। इसलिए आप मदर्स डे पर अपनी मां को फूल देकर उनका दिन खास बना सकते हैं।
PT