Question Paper: IAS अधिकारी ने शेयर किया 80 साल पुराना ऐसा कॉमर्स प्रश्न पत्र जिसे देखकर होश उड़ जायेंगे

80 साल पुराने शेयर किए गए इस कॉमर्स के पेपर के स्तर को देखकर लोगों ने हैरानी जताई।
Question Paper: IAS अधिकारी ने शेयर किया 80 साल पुराना ऐसा कॉमर्स प्रश्न पत्र जिसे देखकर होश उड़ जायेंगे(Twitter)

Question Paper: IAS अधिकारी ने शेयर किया 80 साल पुराना ऐसा कॉमर्स प्रश्न पत्र जिसे देखकर होश उड़ जायेंगे(Twitter)

Question Paper

न्यूज़ग्राम हिंदी: पूर्व आईएएस अधिकारी बद्री लाल स्वर्णकार ने ट्वीट करके 1943-44 के बीच का क्लास 5 का ऐसा प्रश्न पत्र शेयर किया जिसे देखकर आपके होश उड़ जायेंगे। 80 साल पुराने शेयर किए गए इस कॉमर्स के पेपर के स्तर को देखकर लोगों ने हैरानी जताई।

रिटायर्ड IAS अधिकारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 80 साल पुराने इस प्रश्न पत्र का स्तर देखिए। मैट्रिक सिस्टम के आने से परीक्षाओं के स्तर में एक बड़ा बदलाव आ गया है। आपको बता दें कि इस प्रश्न पत्र में 10 प्रश्न थे जिसे ढाई घंटे में हल करना था। 100 नंबर के इस प्रश्न पत्र में विद्यार्थियों को पास होने के लिए 33 नंबर लाने ज़रूरी थे। पांचवी कक्षा के हिसाब से इस क्वेश्चन पेपर का स्तर कितना आज के पेपर से बहुत अलग था। अर्धवार्षिक परीक्षा के इस प्रश्न पत्र में 10 में से 8 प्रश्नों को हल करना अनिवार्य था। इसमें इस्तेमाल किए गए पैसों के पुराने टर्म्स को पढ़ आप हैरान हो जाएंगे।

<div class="paragraphs"><p>Question Paper: IAS अधिकारी ने शेयर किया 80 साल पुराना ऐसा कॉमर्स प्रश्न पत्र जिसे देखकर होश उड़ जायेंगे(Twitter)</p></div>
CSKvsMI: जानिए किस कारण से धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

आईएएस अधिकारी द्वारा शेयर किए गए इस प्रश्न पत्र को लेकर अलग अलग लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया आई। कुछ लोगों ने तो इसे फेक करार दिया। वहीं एक शख्स ने रिप्लाई करते हुए इसे अनोखा बताया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा तभी उस ज़माने में 10वीं पास करना बड़ी बात थी, आज के समय में तो ग्रेजुएशन की कोई वैल्यू नहीं है। एक अन्य कमेंट में लिखा गया कि उस समय के विद्यार्थी बहुत होनहार होंगे और आपकी ही तरह अची जगहों पर होंगे।

लोगों के बीच आश्चर्य का कारण बने हुए इस प्रश्न पत्र को लेकर काफी उत्साह दिखा। ढाई घंटे के इस प्रश्न पत्र में कौड़ी और बट्टा जैसे पुराने शब्दों का इस्तेमाल हुआ है।तेज़ी से वायरल होते हुए इस प्रश्न पत्र को देख कर एक शख्स ने इस तरीके के प्रश्नों को एनईपी में फिर से जोड़ने की भी बात कही। 10 सवालों के इस प्रश्न पत्र में विद्यार्थियों को सोने की कीमत निकालना और व्यापारिक पत्र लिखने जैसे प्रश्न भी शामिल थे। इसे देखकर पता चलता है कि आज से 80 साल पहले क्लास 5 में कॉमर्स जैसे सब्जेक्ट भी होते थे।

VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com