
Summer Tips: बिना एसी और कूलर के इन उपायों से रखें घर को ठंडा
(Wikimedia Commons)
Summer Season
न्यूजग्राम हिंदी: गर्मी के मौसम (Summer Season) में राहत तभी मिलती है जब घर में एसी या कूलर पूरे दिन चलता रहे। नहीं तो गर्मी के मौसम में बिस्तर भी तपने लगता है और घर के पंखे तो आग उगलते दिखाई देते हैं। ऐसे में यदि आपके घर में एसी या कूलर न हो तो घाव पर नमक छिड़कने के बराबर होगा।
आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे (Summer Tips) जिनसे आप मात्र पंखे के साथ ही अपने घर को ठंडा रख सकते हैं।
• आप पंखे (Fan) के सामने बर्फ (Ice) रख सकते है। यदि आप पंखे के सामने एक बाल्टी भर कर रख दे तो यह बहुत कारगर उपाय साबित होगा। दरअसल जैसे ही हवा बर्फ के ऊपर से गुजरेगी तो यह ठंडी हो जाएगी। जिससे आपको काफी ठंडी और ताजी हवा महसूस होगी।
• आप बोतल में पानी भर कर उसे फ्रिज में रख कर जमा लें। जब यह जम जाएं तो इसे एक ट्रे में रखकर एक नम कपड़े से ढके और पंखे के सामने रखें। जैसे ही हवा बोतल के ऊपर से होकर कमरे में जाएगी तो आपके कमरे की गर्माहट को धीरे धीरे कम करने लगेगी।
• गर्मियों के मौसम में रात को नींद तभी आती है जब कमरा ठंडा हो। ऐसे में यदि आपके पास सिर्फ एक पंखा है तो आप पंखे को चालू कर घर के सभी खिड़कियों को खोल दें साथ ही रसोई में लगे एग्जास्ट फैन को ऑन कर दें। लेकिन खिड़की खोलने से पहले यह बात हमेशा ध्यान रखें कि घर की खिड़कियों पर जाली लगी होनी चाहिए। यदि घर की खिड़की पर जाली नहीं होगी तो बाहर से कीड़े मकोड़े और मच्छर आदि आने का खतरा बढ़ जायेगा।
पंखे (Fan) के सामने बर्फ (Ice) रख सकते है
Wikimedia Commons
• आप जितना हो सके गर्मी में सूती बेडशीट और सूती कपड़ों का इस्तेमाल करें। वाशिंग मशीन तथा अन्य बिजली से चलने वाले उपकरणों का इस्तेमाल कम कर दें।
PT