Surajkund Craft Fair: 36वें सूरजकुंड मेले में 40 देश लेंगे भाग

इतना ही नहीं प्रत्येक वर्ष कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मेले की शोभा बढ़ाते हैं। अपने प्रतिभा से आगंतुकों का मनोरंजन कर वह खूब वाहवाही बटोरते हैं।
36वें सूरजकुंड मेले में 40 देश लेंगे भाग (Wikimedia)

36वें सूरजकुंड मेले में 40 देश लेंगे भाग (Wikimedia)

Surajkund Craft Fair

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला सूरजकुंड मेला (Surajkund Craft Fair) भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। यह मेला अपने आप में इतना अद्भुत है कि प्रत्येक वर्ष इसे देखने के लिए 10 लाख से अधिक पर्यटक आते हैं। इस मेले को उत्साह, ताल और रंगों के मिश्रण के रूप में वर्णित करना गलत नहीं होगा। इस मेले में भारत को विरासत में मिली कई चीजें जैसे हथकरघा और हस्तशिल्प देखने को मिलती हैं। यह मेला प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है और इस वर्ष इस मेले में 40 देश हिस्सा लेंगे।

इतना ही नहीं प्रत्येक वर्ष कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मेले की शोभा बढ़ाते हैं। अपने प्रतिभा से आगंतुकों का मनोरंजन कर वह खूब वाहवाही बटोरते हैं। खरीदारी के शौकीन यहां से तरह-तरह की चीजें खरीद सकते हैं जैसे विभिन्न प्रकार के चूड़ियां घर की साज-सज्जा हेतु वस्तुएं सीपों आदि से सुसज्जित किए गए शीशे।

<div class="paragraphs"><p>36वें सूरजकुंड मेले में 40 देश लेंगे भाग (Wikimedia)</p></div>
ऐसे मनाते थे मुगल (Mughal) बादशाह दिवाली

साथ ही इस मेले में आपको आधुनिकता का टच भी देखने को मिलेगा जैसे कि आप यहां पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। इस मेले में नाटक जो अब बहुत ही दुर्लभ गतिविधि बन चुके हैं का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

सप्ताह के दिनों में और सप्ताहांत में मेले के टिकट अलग अलग रखे गए हैं यदि आप सप्ताह के दिनों में जाते हैं तो आपको टिकट के लिए ₹120 देने होंगे। वहीं अगर आप सप्ताह के अंत में जाते हैं तो आपको टिकट के लिए ₹180 देने होंगे। यह मेला 16 दिनों तक चलता है तो आप अपनी सुविधा अनुसार जाने के लिए कोई भी दिन चुन सकते हैं।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com