न्यूजग्राम हिंदी: आज के इस लेख में हम आपको इटली (Italy) की एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जो सुनने में बेहद ही अजीबोगरीब लगेगी।
आज से करीब 100 वर्षों पहले इटली में एक ट्रेन एक गुफा में घुसी और वापस ही नहीं आई। इतना ही नहीं इस ट्रेन में 104 यात्री सवार थे आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।
यह बात 1911 की है जब Zenetti नामक एक रेलवे कंपनी ने एक रेल बनाई है कंपनी इटली की ही थी। इस ट्रेन में सभी पुर्जे नए लगाए गए जैसे कि इसका इंजन पूरी तरह नया था, यहां तक कि इसके डब्बे भी पूरी तरह नए थे। इसलिए कंपनी ने ट्रायल के लिए लोगों को इस ट्रेन में मुफ्त यात्रा करने का प्रस्ताव रखा इस प्रस्ताव के चलते इस ट्रेन में 104 यात्री सवार हो गए इसमें रेलवे के कर्मचारी भी थे। ट्रेन में चलना शुरू किया और तेजी से दौड़ने लगी कुछ वक्त तक तो वह तेजी से दौड़ी और बीच में एक गुफा पड़ी। जैसे ही ट्रेन में उस गुफा में प्रवेश किया दूसरी ओर लोग इसके बाहर निकलने का इंतजार करते रहे लेकिन यह ट्रेन बाहर नहीं निकली।
गुफा में प्रवेश करते वक्त किसी तरह 2 यात्री इस ट्रेन से बाहर निकलने में सफल हुए। कुछ वक्त तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रेस्क्यू टीम को यह दोनों लोग मिले जिसने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया। उनमें से एक ने तो इस घटना के बारे में कुछ भी बोलने से बिल्कुल मना कर दिया लेकिन एक ने बताया कि ट्रेन गुफा में घुसते ही अचानक से गायब हो गई और वह खुद नहीं जानता कि वह ट्रेन से बाहर किस तरह निकला है।
इस घटना के बारे में बहुत सी अफवाहें फैलाई गई है उन्ही में से एक है कि इस ट्रेन में टाइम ट्रैवल के जरिए किसी दूसरी दुनिया में प्रवेश कर लिया है।
आश्चर्य की बात तो यह है कि वैज्ञानिक भी आज तक इस ट्रेन के गायब होने का कारण नहीं पता लगा पाए हैं।
हालांकि इस घटना के बाद कई बार यह दावा किया जा चुका है कि इस ट्रेन के बहुत से हिस्से रूस, जर्मनी और यूक्रेन में है लेकिन इन हिस्सों की होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है।
PT