उत्तरप्रदेश: पिता ने किडनी दान कर बचाई 20 साल के बेटे की जान

केजीएमयू (KGMU) के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने कहा, प्राप्तकर्ता और दाता दोनों की तबीयत स्थिर हैं और वे मेडिकल टीम के निरीक्षण में हैं।
उत्तरप्रदेश: पिता ने किडनी दान कर बचाई 20 साल के बेटे की जान (IANS)

उत्तरप्रदेश: पिता ने किडनी दान कर बचाई 20 साल के बेटे की जान

 (IANS)

केजीएमयू (KGMU)

न्यूजग्राम हिंदी: 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी किडनी (Kidney) दान कर अपने 20 वर्षीय बेटे की जान बचाई। बेटा अंतिम चरण की किडनी की बीमारी से पीड़ित था और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में भर्ती था। अस्पताल के डॉक्टरों ने शनिवार को किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया। केजीएमयू (KGMU) के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने कहा, प्राप्तकर्ता और दाता दोनों की तबीयत स्थिर हैं और वे मेडिकल टीम के निरीक्षण में हैं।

<div class="paragraphs"><p>उत्तरप्रदेश: पिता ने किडनी दान कर बचाई 20 साल के&nbsp;बेटे&nbsp;की&nbsp;जान</p><p>&nbsp;(IANS)</p></div>
Viral news: परिवार के विरोध के बावजूद 40 लाख सब्सक्राइबर वाले इस यूट्यूबर ने छुपकर कर ली शादी

डॉक्टर विश्वजीत सिंह, एस.एन. संखवार, विवेक कुमार सिंह, अपुल गोयल, मेधावी गौतम, लक्ष्य कुमार, जी.पी. सिंह, तन्मय तिवारी, तूलिका चंद्रा ने प्रत्यारोपण में सहयोग किया।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com