
Viral News: शादी के कार्ड में रखी शर्त अपनी कुर्सी और सैंडविच साथ लेकर आएं (Wikimedia Commons)
सोशल मीडिया (Social Media)
न्यूजग्राम हिंदी: वैसे तो हर दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वायरल न्यूज़ (Viral News) के बारे में बताएंगे जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। हर व्यक्ति को यह अधिकार होता है कि वह अपनी शादी के दिन को कैसे सेलिब्रेट करना चाहता है यह वह बिना किसी रोकटोक के तय कर सकता है और हर व्यक्ति अपनी शादी की व्यवस्था इस तरीके से करता है कि उसमें आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की तकलीफ ना हो। इस कोशिश में वह अपनी जान लगा देता हैं। वही बात अगर निमंत्रण पत्र (Invitation Card) देने की आएं तो लोग सुंदर से सुंदर निमंत्रण पत्र चुनकर छपवाते हैं। उनमें इतनी अच्छी बातें लिखवाते हैं कि देखने वाले का शादी में जाने का मन कर जाएं।
किन आज के लेख में हम आपको एक ऐसी वेडिंग कार्ड के बारे में बताने वाले हैं जिसमें मेहमानों के लिए बहुत ही अजीबोगरीब शर्तें लिखी गई थी। जिन्हें देखकर सब इस निमंत्रण पत्र की निंदा कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं लोग इसे अशिष्ट वेडिंग कार्ड बता रहे हैं। इसमें दूल्हा दुल्हन ने बहुत सारी शर्तें लिखी हुई है। इन शर्तों को पढ़कर अजीब लग रहा है दरअसल यह निमंत्रण 2025 में होने वाली एक शादी का है जो अभी से बांटा जा रहा है। इस प्रकार शादी से इतने समय पहले न्यौता देना लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है साथ ही इसे देने का तरीका भी लोगों को बहुत अपमानजनक लगा।
वेडिंग कार्ड
Wikimedia Commons
दरअसल इस निमंत्रण पत्र में शर्तें लिखी गई है कि सभी मेहमानों को जितना हो सके उतना सफेद रंग के कपड़े पहन कर आना है। पर्पल और काले रंग के कपड़े पहनकर बिल्कुल भी नहीं आना है।
वेडिंग कार्ड के मुताबिक दूसरी शर्त यह है कि यदि कोई शादी में अपने बच्चों को लेकर आ रहा है तो वह अपनी बेबी सीटर साथ लेकर आए। कार्ड में लिखा गया है कि उन्होंने बच्चों को संभालने का कोई इंतजाम नहीं किया है। साथ ही यह लिखा हुआ है कि हम आपको अप्रैल 2025 में भी एक रिमाइंडर भेज देंगे और यदि आप उसका रिप्लाई नहीं करते हैं और फिर भी शादी में आते हैं तो आप अपने लिए बैठने की कुर्सी और सैंडविच खुद लेकर आए।
शादी में ना तो शराब दी जाएगी और ना ही पीने की अनुमति है। सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि यह कोई वेडिंग इनविटेशन नहीं बल्कि एक धमकी है। एक सोशल मीडिया यूजर ने तो यह भी लिखा कि मैं तो ऐसे लोगों से बात भी करना पसंद नहीं करूंगा, उनकी शादी में जाना तो बहुत दूर की बात है।
PT