एंबुलेंस नहीं आई तो पिता को ठेले पर अस्पताल लेकर पहुंचा 6 साल का मासूम

वायरल वीडियो में, टी-शर्ट और नीली डेनिम पहने एक लड़का गाड़ी की गति को नियंत्रित करने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है।
एंबुलेंस नहीं आई तो पिता को ठेले पर अस्पताल लेकर पहुंचा 6 साल का मासूम (IANS)

एंबुलेंस नहीं आई तो पिता को ठेले पर अस्पताल लेकर पहुंचा 6 साल का मासूम (IANS)

मध्यप्रदेश

न्यूजग्राम हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। यहीं सोशल मीडिया कुछ लोगों को रातों रात स्टार बना देता है तो कुछ लोगों को रातों-रात आसमान से जमीन पर लाकर फेंक देता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि आखिर कब तक आम जनता को संघर्ष करना होगा? छह साल का बच्चा बीमार पिता को ठेले पर लेकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा। यह मामला शनिवार को तब सामने आया, जब कुछ लोगों ने लड़के को उसकी मां के साथ ठेले को धकेलते देखा और घटना का वीडियो वायरल कर दिया। यह घटना सिंगरौली (Singrauli) जिले के बलियारी कस्बे की है। पीड़ित परिवार एक घंटे से अधिक समय तक एंबुलेंस (Ambulance) का इंतजार करता रहा, लेकिन वाहन के आने में देरी के कारण बच्चे को अपने पिता को ठेले पर अस्पताल ले जाना पड़ा।

<div class="paragraphs"><p>एंबुलेंस नहीं आई तो पिता को ठेले पर अस्पताल लेकर पहुंचा 6 साल का मासूम (IANS)</p></div>
Viral Video: आईएएस अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अपशब्द कहते हुए नज़र आयें

वायरल वीडियो में, टी-शर्ट और नीली डेनिम पहने एक लड़का गाड़ी की गति को नियंत्रित करने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। वह तीन किलोमीटर तक ठेला लेकर गया। उसकी मां भी ठेले को धक्का दे रही थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आने के बाद सिंगरौली जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और शनिवार शाम को मामले की जांच के आदेश दिए। सिंगरौली के अतिरिक्त कलेक्टर डी.पी. बर्मन ने प्रेस से कहा,''पता चला है कि एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण मरीज को उसकी पत्नी और मासूम बेटे को ठेले पर लेकर अस्पताल ले जाना पड़ा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन (Civil Surgeon) को निर्देश दिया गया है कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारणों का पता लगाया जाएं।''

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com