विद्यार्थी नीले और अध्यापक लाल पेन का इस्तेमाल क्यों करते हैं?

क्या आपने कभी सोचा है कि अध्यापक लाल पेन और विद्यार्थी नीले और काले पेन का इस्तेमाल क्यों करते हैं? बच्चे अक्सर यह बात सोचते हैं कि वह हमेशा काले या नीले रंग के पेन का इस्तेमाल ही क्यों करते है।
विद्यार्थी नीले और अध्यापक लाल पेन का इस्तेमाल क्यों करते हैं?(Wikimedia)

विद्यार्थी नीले और अध्यापक लाल पेन का इस्तेमाल क्यों करते हैं?

(Wikimedia)

उत्तर पुस्तिका में लाल रंग से बड़ा सा अंडा

न्यूजग्राम हिंदी: आपने अक्सर विद्यालय (School) में टीचर (Teacher) को लाल पेन (Red Pen) से लिखते हुए देखा होगा। वही विद्यार्थियों (Students) को नीले और काले पेन (Blue and Black Pen) से लिखते देखा होगा। आपने अपने माता पिता या अन्य किसी को यह कहते सुना होगा कि लाल पेन से मत लिखो क्योंकि इस रंग का पेन अध्यापकों के लिए होता है। बचपन में भी जब आप लाल पेन का इस्तेमाल करते होंगे तो आपको रोका जाता होगा हो सकता हैं आपमें से किसी को ऐसा करने के लिए डांट भी पड़ी हो।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अध्यापक लाल पेन और विद्यार्थी नीले और काले पेन का इस्तेमाल क्यों करते हैं? बच्चे अक्सर यह बात सोचते हैं कि वह हमेशा काले या नीले रंग के पेन का इस्तेमाल ही क्यों करते है।

आज के इस लेख में हम आपको इन पेन को इस्तेमाल करने के पीछे का कारण बताने वाले हैं।

आप सभी ने कभी ना कभी स्कूल में अपने उत्तर पुस्तिका में लाल रंग से बड़ा सा अंडा बना तो जरूर देखा होगा।

<div class="paragraphs"><p>विद्यार्थी नीले और अध्यापक लाल पेन का इस्तेमाल क्यों&nbsp;करते&nbsp;हैं?</p><p>(Wikimedia)</p></div>
Personality Tips: आपकी अंगुलियों की लंबाई बता सकती हैं आपके स्वभाव, लक्षण और व्यवहार के बारे में

वहीं अगर इस लाल रंग के पेन से फुल मार्क्स या ए ग्रेड (A grade) मिल जाएं तो हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है।

विद्यार्थी नीले और काले रंग के पेन से इसलिए लिखते हैं क्योंकि यह काफी डार्क कलर (Dark Colour) होते हैं और सफेद पन्ने पर इन रंगों के पेन से लिखे अक्षर सुनहरे लगते हैं। वहीं अगर हम एबीसी साइंस की एक रिपोर्ट की माने तो इन रंगों से लिखी हुई चीज आसानी से दिख जाती है।

वही अध्यापक लाल रंग के पेन का इस्तेमाल इसलिए करते हैं जिससे कि उनमें और छात्रों की लिखावट में फर्क नजर आएं। अध्यापक का काम बच्चों की उत्तर पुस्तिका को चेक करना होता हैं जो वास्तव में गंभीर कम होता है।

एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि लाल रंग गंभीरता का प्रतीक है और यह बच्चों पर असर भी डालता है। 

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com