चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा मिला: लखनऊ

मजदूर एक घर में खुदाई कर रहे थे, जिसका रेनोवेशन चल रहा है, तभी उन्हें करीब 129 चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा मिला।
चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा
चांदी के सिक्कों से भरा घड़ाIANS
Published on
Updated on
1 min read

याहियागंज (Yahiyaganj) के भीम नगर (Bhimnagar) इलाके में एक घर में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्कों (Silver Coin) से भरा एक मटका (Pitcher) मिला है। इस बरामदगी की खबर आग की तरह फैल गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई में मिले सभी चांदी के सिक्कों को जब्त कर लिया। पुलिस ने पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजदूर एक घर में खुदाई कर रहे थे, जिसका रेनोवेशन चल रहा है, तभी उन्हें करीब 129 चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा मिला।

चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने Sleeper Cells के ज़रिये दिल्ली में लगवाई IED- रिपोर्ट

अपर डीसीपी वेस्ट चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि ज्ञान सिंह के घर में खुदाई का काम चल रहा था, तभी मटका मिला।

उन्होंने कहा, "पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया गया है। चांदी के इन सिक्कों को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर नियमानुसार राजकोष में जमा कराया जाएगा।"

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com