चार दिन बाद जंगल से लौटा गणेश

एम. गणेश(M.Ganesh) और उनके दोस्त सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व के प्रवेश बिंदु से नौ किलोमीटर दूर एक मंदिर में दर्शन करने को घने जंगल में गए थे।
जंगल से लौटा गणेश
जंगल से लौटा गणेश Wikimedia commons
Published on
1 min read

सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (Sathyamangalam Tiger Reserve) के घने जंगल में रविवार को तीन अन्य दोस्तों के साथ गया 18 वर्षीय युवक आखिरकार चार दिन बाद सुरक्षित घर वापस आ गया। एम. गणेश(M.Ganesh) और उनके दोस्त सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व के प्रवेश बिंदु से नौ किलोमीटर दूर एक मंदिर में दर्शन करने को घने जंगल में गए थे।

जंगल से लौटा गणेश
Ganesh Chaturthi 2022 : जानिए कैसे बने गणेश गौरीपुत्र से गणपति बप्पा मोरया

वन विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि युवक अपने आप घर लौटने में कामयाब रहा। हालांकि, वह काफी थका हुआ महसूस कर रहा था, जिससे उसमें कमजोरी थी। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और वन अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि गणेश से हालत स्थिर हो जाने के बाद पूछताछ की जाएगी।

वन
वनWikimedia commons

सत्यमंगलम जंगल में मंदिर मुख्य भूमि से नौ किलोमीटर दूर है और यदि कोई दिशा खो देता है, तो वापस रास्ता खोजना मुश्किल हो जाता है। सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि मंदिर के आसपास के क्षेत्र में जंगली जानवर रहते हैं।

जंगल में जाने वाली टीम के तीन सदस्यों ने वन विभाग से अनुमति ली थी, लेकिन गणेश ने नहीं।

अनुमति लेने के बाद स्थानीय लोगों को मंदिर में जाने की अनुमति है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com