रसायन मुक्त उर्वरकों की उपयोगिता के बारे में किसानों को करें जागरूक: नरेंद्र मोदी

5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीख़ की घोषणा के बाद कार्यकर्तओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला सवांद कार्यक्रम (Wikimedia Commons)
5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीख़ की घोषणा के बाद कार्यकर्तओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला सवांद कार्यक्रम (Wikimedia Commons)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र वारणशी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि "उन्हें किसानों को रसायन मुक्त उर्वरकों के उपयोग के बारे में जागरूक करना चाहिए।"

नमो ऐप के जरिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान बताया कि नमो ऐप में 'कमल पुष्प" नाम से एक बहुत ही उपयोगी एवं दिलचस्प सेक्शन है जो आपको प्रेरक पार्टी कार्यकर्ताओं के बारे में जानने और अपने विचारों को साझा करने का अवसर देता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमो ऐप के सेक्शन 'कमल पुष्प' में लोगों को योगदान देने के लिए आग्रह किया। उन्होंने बताया की इसकी कुछ विशेषतायें पार्टी सदस्यों को प्रेरित करती है।

प्रधान मंत्री ने कार्यकर्ताओं से किसानों को रसायन मुक्त उर्वरकों के उपयोग के बारे में जागरूक करने का किया आह्वान (Pixabay)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान महिला सशक्तिकरण, विश्वनाथ धाम गलियारे की बहाली, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य विकास समेत कई अन्य मुद्दों पर बात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के विशेष लघुदान अभियान के बारे में बात की और पार्टी के सदस्यों के साथ साथ लोगों को लघु योगदान के माध्यम से धन जुटाने के लिए आग्रह किया । प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वें किसानों तक सरकार के लाभकारी योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास करें। किसानों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की कई योजनाओं के बारे में चर्चा की जो कि काशी के अधिकांश लोगों को लाभान्वित कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तकरीबन 10000 भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत शुरु कर दी है। चूनावी घोषणा के बाद कार्यकर्तओं के साथ प्रधानमंत्री का यह पहला सवांद कार्यक्रम था।
भारीतय चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन अब चुनाव आयोग ने प्रतिबंध की तारीख़ 15 जनवरी से बढ़ा कर 22 जनवरी तक कर दिया है।

IANS; Edited by: Abhay Sharma

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com