अमेज़न पर बिक रही है भैंस, एड देख कर चौक गए लोग

इस विज्ञापन को देखते ही लगा कि अमेज़न पर भैंस की बिक्री हो रही है। इस विज्ञापन के पेज पर शॉप नाउ के अलावा कोई और डिटेल नहीं दी गई है। जब इसपर लोगों ने क्लिक किया, तो एक पेज खुला।
Amazon ad : इस विज्ञापन को देखते ही लगा कि अमेज़न पर भैंस की बिक्री हो रही है।(Wikimedia Commons)
Amazon ad : इस विज्ञापन को देखते ही लगा कि अमेज़न पर भैंस की बिक्री हो रही है।(Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Amazon ad : पहले विज्ञापन केवल टीवी या रेडियो के माध्यम से हुआ करता था। लेकिन जब से इंटरनेट का जमाना आया, तब से हर सोशल मीडिया, हर वेब पेज पर आपको ऐड दिखाई दे जाते हैं। कुछ विज्ञापन तो कई बार हमारे काम आ जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख कर हम चौक जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ लोगों के साथ जब वे इंस्टाग्राम पर स्क्रोल करने के दौरान एक अमेज़न का विज्ञापन देखें, तो सभी हैरान रह गए। आइए आगे जानते हैं ऐसा उन्होंने क्या देख लिया।

अमेज़न पर दिखा भैंस का एड

इस विज्ञापन को देखते ही लगा कि अमेज़न पर भैंस की बिक्री हो रही है। इस विज्ञापन के पेज पर शॉप नाउ के अलावा कोई और डिटेल नहीं दी गई है। जब इसपर लोगों ने क्लिक किया, तो एक पेज खुला। पेज खुलने पर सबकी नज़र कीमत पर जाती है। लोगों को यहां दाम 3,899 रुपये लिखा हुआ मिला। कीमत देखकर एक बार फिर से शॉक लगता है कि ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन जब लोगों ने इसके डिस्क्रिप्शन को देखा, तब जाकर लोगों को इसकी सही जानकारी समझ में आई।

 ये विज्ञापन भैंस का नहीं बल्कि जिसपर वह खड़ी हुई है उसका है। यानी कि मैट का है। (Wikimedia Commons)
ये विज्ञापन भैंस का नहीं बल्कि जिसपर वह खड़ी हुई है उसका है। यानी कि मैट का है। (Wikimedia Commons)

विज्ञापन ने लोगों को डाला उलझन में

डिस्काउंट के बाद की है कीमत ये विज्ञापन भैंस का नहीं बल्कि जिसपर वह खड़ी हुई है उसका है। यानी कि मैट का है। पता चलता है कि ये 5 फीट का रबट मैट है जिसका दाम 3,899 रुपये रुपये बताया जा रहा है। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि ये कीमत 62% की छूट के बाद की है। इसके अलावा विज्ञापन पर इसकी रेटिंग भी 5 स्टार दिखाई गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com