लखनऊ में दो दिवसीय उत्सव 'कथा समागम' का आयोजन

सोमवार से अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध शोध संस्थान में दो दिवसीय उत्सव 'कथा समागम' आयोजित किया जाएगा। कथारंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कथावाचन सत्रों की मेजबानी की जाएगी।
कथा समागम
कथा समागमIANS
Published on
1 min read

कहानी कहने की कला को पुनर्जीवित करने और बच्चों को पढ़ने के शौक को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सोमवार से अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध शोध संस्थान में दो दिवसीय उत्सव 'कथा समागम' आयोजित किया जाएगा। कथारंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कथावाचन सत्रों की मेजबानी की जाएगी।

फाउंडेशन की संस्थापक नूतन वरिष्ठ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, पद्मश्री विद्या बिंदु सिंह और लखनऊ से शिवमूर्ति और दिल्ली (Delhi) के सुभाष चंदर जैसे प्रमुख हिंदी (Hindi) लेखक दर्शकों के सामने लघु कथाएं सुनाएंगे जिसमें लखनऊ (Lucknow) के कई कॉलेजों के छात्र शामिल होंगे।

अवधी, कन्नौजी, बुंदेलखंडी और उर्दू (Urdu) में लिखी गई लोककथाएं भी लेखकों द्वारा सुनाई जाएंगी।

कथा समागम
वर्ष 2025 के महाकुंभ में नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन

इस कार्यक्रम का समापन संजीव जायसवाल 'संजय' द्वारा लिखित कहानी 'मिलन' के वर्णन के साथ होगा, जिसे कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का समर्थन मिलेगा।

उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया (social media) का अत्यधिक उपयोग हमारे बच्चों और युवाओं को हमारी समृद्ध साहित्यिक विरासत से दूर ले जा रहा है। हमारा प्रयास है कि युवा पीढ़ी को कहानी कहने की कला (art) से परिचित कराया जाए और उनमें पढ़ने की आदत डाली जाए।"

आईएएनएस/RS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com