भारत की 5 ऐसी डरावनी जगहें, जहां जाने से लोगों को लगता है डर

भारत में कई टुरिस्ट स्पॉट ऐसे भी हैं,जो अनसुलझे और अनकहे रहस्यों से भरे हुए हैं। इन जगहों पर भूतकाल से जुड़ी कई रहस्य छिपे हुए हैं। जो सुंदर वास्तुकला के इन उदाहरणों को डरावना बनाते हैं। यदि आपको भी जीवन में एडवेंचर और थ्रिल पसंद है, तो भारत में ऐसे अनेक डरावनी जगहें मौजूद हैं
BEST HAUNTED PLACES IN INDIA: सूरत का डुमास बीच , माना जाता है कि शाम के वक्त यहां चलने से आत्माओं से टकराने कि संभावना बढ़ जाती है। (Wikimedia Commons)
BEST HAUNTED PLACES IN INDIA: सूरत का डुमास बीच , माना जाता है कि शाम के वक्त यहां चलने से आत्माओं से टकराने कि संभावना बढ़ जाती है। (Wikimedia Commons)
Published on
3 min read

BEST HAUNTED PLACES IN INDIA: भारत अपने खूबसूरत पहाड़, रेगिस्तान, गांव, इमारतों, झीलों और मंदिरों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है लेकिन भारत में कई टुरिस्ट स्पॉट ऐसे भी हैं,जो अनसुलझे और अनकहे रहस्यों से भरे हुए हैं। इन जगहों पर भूतकाल से जुड़ी कई रहस्य छिपे हुए हैं। जो सुंदर वास्तुकला के इन उदाहरणों को डरावना बनाते हैं। यदि आपको भी जीवन में एडवेंचर और थ्रिल पसंद है,तो भारत में ऐसे अनेक डरावनी जगहें मौजूद हैं, जहां जाकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं भारत की 5 ऐसी डरावनी जगहें, जहां पर कई अनकहे रहस्य छिपे हैं।

डुमास बीच

सूरत का डुमास बीच अपने काले बालू और यहां होने वाली अजीबो गरीब घटनाओं के लिए मशहूर है। यहां पर कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो लोगों को हैरान कर देने वाली है। कई लोगों ने खाली बीच पर किसी के बुदबुदाने कि आवाज सुनी तो कई लोग यहां से गायब हो गए। माना जाता है कि शाम के वक्त यहां चलने से आत्माओं से टकराने कि संभावना बढ़ जाती है।

शनिवार वाड़ा पुणे में मौजूद है, यह अपने भयानक इतिहास के लिए काफी चर्चित है। (Wikimedia Commons)
शनिवार वाड़ा पुणे में मौजूद है, यह अपने भयानक इतिहास के लिए काफी चर्चित है। (Wikimedia Commons)

शनिवार वाड़ा

शनिवार वाड़ा पुणे में मौजूद है, यह अपने अद्भुत वास्तुकला के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही अपने भयानक इतिहास के लिए भी यह काफी चर्चित है। बाजीराव मस्तानी फिल्म देखने के बाद लगभग सभी लोग जानते हैं कि किस तरह निर्दयता से एक छोटे से राजकुमार कि हत्या यहां कि गई थी, जिसकी रोने कि आवाज आज भी लोगों को सुनाई देती है।

इस जगह के बारे में लोगों का कहना है कि रात के वक्त यहां गवर्नर कि बीवी के चलने कि आवाज सुनाई देती है। (Wikimedia Commons)
इस जगह के बारे में लोगों का कहना है कि रात के वक्त यहां गवर्नर कि बीवी के चलने कि आवाज सुनाई देती है। (Wikimedia Commons)

नेशनल लाइब्रेरी

कोलकाता में मौजूद नेशनल लाइब्रेरी न केवल अपने किताबों के कलेक्शन के लिए लेकिन अपने डरावने अनुभवों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। नेशनल लाइब्रेरी में रेनवैशन के दौरान 12 वर्कर्स कि असामयिक मौत हो गई थी, जिसके बाद इस जगह को हॉन्टेड घोषित कर दिया गया। नेशनल लाइब्रेरी में डर कि हद इस कदर है कि कोई भी गार्ड यहां नाइट ड्यूटी नहीं करना चाहता है। इस जगह के बारे में लोगों का कहना है कि रात के वक्त यहां गवर्नर कि बीवी के चलने कि आवाज सुनाई देती है।

फिल्मों को बनाने के दौरान कई बार प्रोडक्शन ने अजीब शक्तियों को महसूस किया है। (Wikimedia Commons)
फिल्मों को बनाने के दौरान कई बार प्रोडक्शन ने अजीब शक्तियों को महसूस किया है। (Wikimedia Commons)

रामोजी फिल्म सिटी

रामोजी फिल्म सिटी एक मशहूर भारतीय फिल्म सिटी हैं, यहां अनगिनत फिल्मों कि शूटिंग हुई है। इन्हीं फिल्मों को बनाने के दौरान कई बार प्रोडक्शन ने अजीब शक्तियों को महसूस किया है। कई कलाकार और स्पॉट ब्वॉय के अनुसार, इस फिल्म सिटी के कई होटलों में इन घटनाओं को महसूस किया गया है।

भानगढ़ का किला अपने डरावने इतिहास के लिए पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। (Wikimedia Commons)
भानगढ़ का किला अपने डरावने इतिहास के लिए पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। (Wikimedia Commons)

भानगढ़ फोर्ट

भानगढ़ का किला अपने डरावने इतिहास के लिए पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। इस जगह के साथ एक रोचक कहानी जुड़ी है। कहा जाता है कि एक जादूगर को यहां कि राजकुमारी से मोहब्बत हो गई और उसे पाने के लिए वो अपने जादू का इस्तेमाल करना चाहता था। यह बात जब राजकुमारी को पता चली तब उन्होंने जादूगर कि हत्या करवा दी। अपनी मौत से पहले जादूगर ने महल में काला जादू कर दिया, जिसके बाद से महल में डरावनी घटनाएं होने लगी। यहां सूरज ढलने के बाद इस जगह पर जाना प्रतिबंधित है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com