BH Series: अब एक नंबर से पूरे देश में चलेंगी गाड़ियां!

भारत सरकार ने 2021 में एक नई वाहन पंजीकरण प्रणाली (Registration Process) शुरू की BH Series यानी भारत सीरीज। यह नंबर प्लेट पूरे भारत में मान्य होती है और मालिक को बार-बार रजिस्ट्रेशन कराने की ज़रूरत नहीं पड़ती। इसका उद्देश्य वाहन मालिकों को ज्यादा सुविधा और स्वतंत्रता देना है, खासतौर पर उन लोगों को जो ट्रांसफर योग्य जॉब में हैं।
यह नंबर प्लेट पूरे भारत में मान्य होती है और मालिक को बार-बार रजिस्ट्रेशन कराने की ज़रूरत नहीं पड़ती। [SORA AI]
यह नंबर प्लेट पूरे भारत में मान्य होती है और मालिक को बार-बार रजिस्ट्रेशन कराने की ज़रूरत नहीं पड़ती। [SORA AI]
Published on
5 min read

आज के समय में जब लोग करियर और प्रोफेशनल कारणों से एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर होते रहते हैं, तो गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक बड़ा सिरदर्द बन जाती है। हर बार नए राज्य में वाहन ले जाने पर दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना, NOC (No Objection Certificate) लेना और टैक्स ट्रांसफर की झंझट से गुजरना पड़ता है। ऐसे ही समस्याओं को खत्म करने के लिए भारत सरकार (Indian Government) ने 2021 में एक नई वाहन पंजीकरण प्रणाली शुरू की BH Series यानी भारत सीरीज। यह नंबर प्लेट पूरे भारत में मान्य होती है और मालिक को बार-बार रजिस्ट्रेशन कराने की ज़रूरत नहीं पड़ती। इसका उद्देश्य वाहन मालिकों को ज्यादा सुविधा और स्वतंत्रता देना है, खासतौर पर उन लोगों को जो ट्रांसफर योग्य जॉब में हैं।


क्या है BH नंबर सिरीज़?


BH का अर्थ होता है ‘Bharat Series’ इसे 2021 में भारतीय सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा लाया गया। यह पूरे देश में पंजीकरण (Registration) की सुविधा देता है, जिसके तहत अब BH Series वाले वाहन पूरे देश में कहीं भी आ जा सकते है। यह एक नंबर प्लेट पूरे भारत में मान्य (Valid) होता है। BH Series नंबर प्लेट का फॉर्मेट भी सामान्य नंबर से अलग होता है। इसका उदाहरण है, 21 BH 1234 AA। इसमें ‘21’ उस साल को दर्शाता है जिस साल में गाड़ी रजिस्टर हुई है, ‘BH’ भारत सीरीज को दर्शाता है, ‘1234’ नंबर होता है और अंत में दो अक्षर दिए जाते हैं। इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है कि यह एक राज्य की बजाय पूरे देश में वैध होती है। यानी अगर आपकी गाड़ी BH सीरीज में रजिस्टर है, तो आप देश के किसी भी कोने में जाकर बेझिझक गाड़ी चला सकते हैं, बिना दोबारा रजिस्ट्रेशन (Registration) कराए।

BH का अर्थ होता है ‘Bharat Series’ इसे 2021 में भारतीय सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा लाया गया। [SORA AI]
BH का अर्थ होता है ‘Bharat Series’ इसे 2021 में भारतीय सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा लाया गया। [SORA AI]

कुछ खास लोगों को ही दी जाती हैं यह नंबर सिरीज़

आपको बता दें कि यह नंबर सीरीज का लाभ हर कोई नहीं उठा सकता। भारत नंबर सीरीज का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं जिनकी नौकरी ट्रांसफरेबल है यानी जो कभी भी एक राज्य में टिक कर नहीं रहते जिनकी नौकरी अलग-अलग राज्यों में ट्रांसफर होती रहती है, जैसे – केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी, रक्षा बलों के सदस्य, PSU (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) कर्मचारी, और वे निजी कंपनी के कर्मचारी जिनकी कंपनी का ऑफिस कम से कम चार राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में हो। यानी BH नंबर प्लेट पाने के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं, और हर कोई इसका आवेदन नहीं कर सकता।

आपको बता दें कि यह नंबर सीरीज का लाभ हर कोई नहीं उठा सकता। [Pixabay]
आपको बता दें कि यह नंबर सीरीज का लाभ हर कोई नहीं उठा सकता। [Pixabay]

कैसे करें BH Series के लिए आवेदन?

BH सीरीज के लिए आवेदन करना अब काफी आसान हो गया है। अगर आप नई गाड़ी खरीद रहे हैं, तो डीलर ही आपके लिए वाहन पोर्टल (VAHAN Portal) पर आवेदन कर सकता है। उसे कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आपकी कंपनी का आईडी प्रूफ, ट्रांसफर जॉब की पुष्टि और आपका एम्प्लॉयमेंट लेटर (Employment Letter) देना होता है। वहीं अगर आपकी गाड़ी पहले से रजिस्टर्ड (Registered) है और आप BH सीरीज में बदलवाना चाहते हैं, तो आप खुद वाहन (VAHAN) पोर्टल पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए फॉर्म 27A और अन्य डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है।

क्या है BH Series के फायदें और नुकसान?

  • भारत सीरीज के कई फायदे देखे जा सकते हैं सबसे पहला फायदा तो यह है कि जिनकी नौकरी हर 2 साल 3 साल पर बदलती रहती है या उनका ट्रांसफर होते रहता है उनके लिए रजिस्ट्रेशन के झंझट पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे।

  • साथ ही, टैक्स का भुगतान हर दो साल पर करना होता है, जिससे आपको एकबार में ही बड़ी राशि नहीं चुकानी पड़ती।

  • इसके अलावा यह नंबर पूरे देश में पहचान दिलाता है और ट्रांसफर की स्थिति में बहुत उपयोगी साबित होता है।

 यह नंबर पूरे देश में पहचान दिलाता है और ट्रांसफर की स्थिति में बहुत उपयोगी साबित होता है। [SORA AI]
यह नंबर पूरे देश में पहचान दिलाता है और ट्रांसफर की स्थिति में बहुत उपयोगी साबित होता है। [SORA AI]
  • BH सीरीज के नंबर फैंसी लगते हैं और यूनिक भी होते हैं, जिससे आपकी गाड़ी और भी खास दिखती है।


  • वहीं अगर नुकसान की बात करें तो सबसे बड़ा नुकसान तो यह है कि यह नंबर प्लेट हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है कुछ खास ही लोगों को भारत सीरीज के नंबर प्लेट दिए जाते हैं।

  • हर दो साल पर टैक्स भरना कुछ लोगों को झंझट लगता है, जबकि सामान्य रजिस्ट्रेशन में 15 साल का टैक्स एक बार में चुकता होता है।


  • इसके अलावा, अभी भी कुछ राज्यों के RTO में BH सीरीज को लेकर स्पष्टता नहीं है, जिससे कभी-कभी अधिकारियों से बहस की नौबत आ जाती है।



BH सीरीज सामान्य सीरीज से कैसे अलग है?

अब यह समझना जरूरी है कि BH Series और सामान्य नंबर प्लेट में क्या अंतर है। सामान्य नंबर प्लेट किसी एक स्टेट की होती है, जैसे UP(Uttar Pradesh), MH, DL (Delhi) आदि। वो सिर्फ उसी राज्य में Valid होती है और अगर आप उसे दूसरे राज्य में लंबे समय तक ले जाते हैं, तो वहां की RTO से NOC लेना पड़ता है और दोबारा रजिस्ट्रेशन भी कराना पड़ता है। वहीं BH Series नंबर पूरे देश में मान्य होता है। कोई NOC नहीं, कोई री-रजिस्ट्रेशन नहीं, और कोई परेशानी नहीं। इससे गाड़ी मालिक को काफी सुविधा मिलती है, खासकर तब जब वो बार-बार ट्रांसफर होते हैं।

सामान्य नंबर प्लेट किसी एक स्टेट की होती है [Pixabay]
सामान्य नंबर प्लेट किसी एक स्टेट की होती है [Pixabay]

Also Read: Mini India: जहां पासपोर्ट विदेशी है, पर ज़ुबान भोजपुरी!

कुल मिलाकर देखा जाए तो BH Series नंबर प्लेट एक बेहतरीन पहल है भारत सरकार की ओर से, जो आधुनिक जीवनशैली और प्रोफेशनल लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो बार-बार एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करते हैं और ट्रांसफर की स्थिति में हर बार गाड़ी की फाइलिंग और रजिस्ट्रेशन में उलझ जाते हैं। अगर आप इन योग्यताओं को पूरा करते हैं, तो BH नंबर प्लेट लेना आपके लिए सही और स्मार्ट विकल्प हो सकता है। [Rh/SP]

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com