अमिताभ बच्चन कब अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद कर हो गए थे भावुक?

अपने पिता से प्रेरणा लेते हुए, अमिताभ बच्चन ने विभिन्न सुंदर कविताएं भी लिखी हैं।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चनIANS
Published on
2 min read

20 वीं शताब्दी में छायावाद आंदोलन के अग्रणी के रूप में प्रसिद्ध, हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) ने विभिन्न विषयों पर गहराई से लिखा जैसे कि मनुष्य की स्वतंत्रता की आवश्यकता, धर्म की रूढ़िवादिता के साथ संघर्ष, प्रेम और निर्भरता के साथ-साथ असमान सामाजिक शक्ति संरचनाएं।

अपनी छवियों में समृद्ध, गीतात्मक सुंदरता और विद्रोह की लकीर में डूबा हुआ; उनकी कविता उनकी बेजोड़ प्रतिभा का प्रमाण है।

हरिवंश राय बच्चन
हरिवंश राय बच्चनWikimedia

हरिवंश राय बच्चन को 1976 में पद्म भूषण भी मिला था। 2003 में उनकी तस्वीर के साथ एक डाक टिकट भी पेश किया गया था।

वह अपने काम मधुशाला के लिए जाने जाते हैं। यह एक पुस्तक है जिसमें चार पंक्तियों के 135 छंद शामिल हैं। 1935 में प्रकाशित मधुशाला ने उन्हें तत्काल प्रसिद्धि दिलाई।

अपने पिता से प्रेरणा लेते हुए, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने विभिन्न सुंदर कविताएं भी लिखी हैं। वह अपने  पिता को एक अद्वितीय प्रतिभा और अपार शब्दों वाला व्यक्ति बताते है  अमिताभ बच्चन ने कई बार यह भी कहा है कि वह हमेशा खुद को अपने पिता के पुनर्जन्म के रूप में सोचते हैं।

अमिताभ बच्चन
ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर में सांस्कृतिक प्रदर्शन: जम्मू कश्मीर

अमिताभ बच्चन पिछले महीने अपने जन्मदिन पर अपने पिता को याद कर भावुक हो गए थें। बिग बी ने अपने पिता के साथ अतीत की यादों को ताजा किया और पृष्ठभूमि में बज रही हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध कविता 'मधुशाला' की पंक्तियों के साथ उनके पुराने घर को दिखाया गया।

"मैं जग-जीवन का भार लिए फिरता हूँ,
फिर भी जीवन में प्‍यार लिए फिरता हूँ
कर दिया किसी ने झंकृत जिनको छूकर
मैं सासों के दो तार लिए फिरता हूँ!"

- हरिवंश राय बच्चन

(RS)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com