यहां - 40 डिग्री तक चला जाता है तापमान, मिनटों में त्वचा जम जाती है ठंड से

वे लोग वहां आग के सहारे ही रहते है । पानी की लाइनें जम जाती हैं। फ‍िर उन्‍हें हेयर ड्रायर से पिघलाते हैं।
Coldest Places On Earth To Live : ग्रीनलैंड तो चारों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है, यहां चारों ओर आपको बर्फ ही नजर आएगी। (Wikimedia Commons)
Coldest Places On Earth To Live : ग्रीनलैंड तो चारों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है, यहां चारों ओर आपको बर्फ ही नजर आएगी। (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Coldest Places On Earth To Live :

दिल्‍ली-एनसीआर समेत भारत के कई राज्‍यों में सर्दी लोगों को कांपने पर मजबूर कर रही है। लेकिन दुनिया में कुछ जगह ऐसी हैं, जहां सबसे ज्‍यादा सर्दी पड़ती है। तापमान -50 डिग्री नीचे चला जाता है। फ‍िर भी वहां हजारों की संख्‍या में लोग रहते हैं। आपके भी मन में यह सवाल आया होगा कि आख‍िर वे अपना गुजारा किस प्रकार करते होंगे।

अगर बात करें सबसे ठंडे देशों में रूस, कनाडा, मंगोलिया, आइसलैंड, ग्रीनलैंड और फिनलैंड जैसे देशों को इस गिनती में शामिल किए जाते है। यहां ठंड के दिनों में औसत तापमान -10 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस रहता है। मगर कई बार यह ग‍िरकर माइनस 30 से 40 ड‍िग्री तक भी पहुंच जाता है। ग्रीनलैंड तो चारों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है, यहां चारों ओर आपको बर्फ ही नजर आएगी। कनाडा में तापमान माइनस 40 डिग्री नीचे तक गिर जाता है।

यहां बर्फीला तूफान चलता है, इसल‍िए आप किसी दोस्‍त के घर भी नहीं जा सकते। (Wikimedia Commons)
यहां बर्फीला तूफान चलता है, इसल‍िए आप किसी दोस्‍त के घर भी नहीं जा सकते। (Wikimedia Commons)

जम जाती त्वचा

यहां कई हफ्ते तक तापमान माइनस 30-40 के बीच रहा और ठंडी हवाएं चलती है त्वचा मिनटों में जम जाती है। जो ग्रामीण इलाके में रहते है। वे लोग वहां आग के सहारे ही रहते है । पानी की लाइनें जम जाती हैं। फ‍िर उन्‍हें हेयर ड्रायर से पिघलाते हैं। पानी नहीं मिलता तो टायलेट का उपयोग भी नहीं कर सकती। बाल्‍टी से कुछ पानी लेकर जाना होता है। बर्फीला तूफान चलता है, इसल‍िए आप किसी दोस्‍त के घर भी नहीं जा सकते। कार स्टार्ट नहीं होती, क्‍योंकि ठंड से बैटरी लगभग जम जाती है। कई बार तो इसे गर्म रखने के लिए कार का इंजन चालू कर के ही रखना पड़ता है।

कुछ दिनों तक यहां तापमान लगभग -27 डिग्री तक गिर गया था ऐसे वक्‍त में घर एक फ्रीजर बॉक्‍स की तरह नजर आता है। (Wikimedia Commons)
कुछ दिनों तक यहां तापमान लगभग -27 डिग्री तक गिर गया था ऐसे वक्‍त में घर एक फ्रीजर बॉक्‍स की तरह नजर आता है। (Wikimedia Commons)

घर बन जाता है फ्रीजर

पाकिस्‍तान से कनाडा पहुंची अंबर हसन ने भी अपनी कहानी शेयर की। उन्होंने लिखा है की मैं कराची से कनाडा आई थी। हम गर्मियों में ही बड़े हुए हैं। कुछ साल मैंने दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में बिताए, जहां औसत तापमान 45-50 डिग्री होता है। लेकिन कनाडा में रहने के बाद ही मुझे एहसास हुआ कि हमारे ल‍िए ठंड की तुलना में गर्मी ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है। कनाडा एक ठंडा देश है, लेकिन यहां के घर हीटिंग सिस्टम से सुसज्जित हैं। कुछ दिनों तक यहां तापमान लगभग -27 डिग्री तक गिर गया था और ठंडी हवा के साथ तापमान -33 डिग्री जैसा महसूस हुआ।ऐसे वक्‍त में घर एक फ्रीजर बॉक्‍स की तरह नजर आता है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com