गर्मियां शुरू होती ही आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, नींबू 200 रूपए किलो

गर्मी की शुरूआत होते ही नींबू(Lemon) के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। NCR में रिटेल मार्केट में नींबू के दाम 200 रूपए प्रति किलो के पास पहुंच गए हैं।
 गर्मियां शुरू होती ही आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, नींबू 200 रूपए किलो(IANS)

गर्मियां शुरू होती ही आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, नींबू 200 रूपए किलो(IANS)

न्यूज़ग्राम हिंदी: गर्मी की शुरूआत होते ही नींबू(Lemon) के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। NCR में रिटेल मार्केट में नींबू के दाम 200 रूपए प्रति किलो के पास पहुंच गए हैं। जबकि थोक व्यापारी इसे 150 से 160 रूपए प्रति किलो के दाम पर खुदरा व्यापारियों को बेच रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस समय नींबू का बाजार में आवक कम है और गर्मी शुरू होते ही डिमांड भी बढ़ जाती है। इसीलिए नींबू महंगा होना शुरू हो गय है।

नोएडा के सेक्टर 12 में सब्जी विक्रेता मयन राठौर का कहना है कि इस समय गर्मी शुरू होते ही नींबू की डिमांड ज्यादा हो जाती है लेकिन उस हिसाब से उसकी सप्लाई मार्केट में नहीं हो पाती, इसीलिए नींबू के दाम आसमान पर पहुंच जाते हैं।

उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल नींबू के दाम 200 रूपए प्रति किलो के आसपास चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समय पेड़ों पर भी नींबू सूख जाते हैं। सही तरीके से पानी ना मिलने और गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने के कारण उनकी पैदावार भी कम हो रही है। इसीलिए नींबू की सप्लाई में कमी आ जाती है।

<div class="paragraphs"><p> गर्मियां शुरू होती ही आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, नींबू 200 रूपए किलो(IANS)</p></div>
पीएम Modi ने मां के 100 साल पूरे होने पर लिखा भावुकतापूर्ण ब्लॉग



फिलहाल यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों तक नींबू और अन्य सब्जियों के दाम भी इसी तरह बने रहेंगे लेकिन जल्द ही इसे कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है फिर भी आम आदमी की पहुंच से नींबू और कुछ अन्य सब्जियां दूर होती जा रही हैं।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com