खजुराहों नृत्य समारोह -2023 शुरू

पर्यटक क्षेत्र विशेष की संस्कृति, धरोहर, परंपराओं, रीति-रिवाजों और खान-पान से रूबरू हो सकेंगे। उत्सव में ग्लैंपिंग, विलेज टूर, वॉक विद पारधी, ई-बाइक टूर, सेग-वे टूर, वाटर एडवेंचर जैसी रोमांचक गतिविधियों का मजा लिया जा सकेगा।
खजुराहों नृत्य समारोह-2023 (ians)

खजुराहों नृत्य समारोह-2023 (ians)

राज्यपाल मंगुभाई पटेल

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: यूनेस्को (UNESCO) विश्व धरोहर स्थल चंदेलों की प्राचीन नगरी खजुराहो में 49वें खजुराहो नृत्य समारोह 20 फरवरी से शुरू हो रहा है। यह महोत्सव 26 फरवरी तक चलेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Mangubhai Patel) 20 फरवरी को ’खजुराहों नृत्य समारोह-2023 (Khajuraho Festival of Dances)' का शुभारंभ करेंगे। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा सहित सांसद विष्णु दत्त शर्मा उपस्थित रहेंगे। समारोह में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदान दिए जायेंगे और समारोह स्थल पर कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगेगी।

<div class="paragraphs"><p>खजुराहों नृत्य समारोह-2023 (ians)</p></div>
अजीब रहस्य: आखिर क्यों और कैसे नाचते-नाचते मर गए 400 लोग?

संस्कृति विभाग उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के साथ पर्यटन विभाग, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, वर्ल्ड डांस एलायंस एवं छतरपुर जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से यह समारोह किया जा रहा है। इस दौरान भारतीय नृत्य-शैलियों के सांस्कृतिक परिदृश्य एवं कला-यात्रा की प्रदर्शनी कथकली पर एकाग्र-नेपथ्य, भारत सहित विश्व के अन्य देशों की कला प्रदर्शनी आर्ट-मार्ट, भारत एवं पांच देशों के नृत्य कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं देशज ज्ञान एवं परम्परा का मेला-हुनर के साथ टेराकोटा और सिरेमिक राष्ट्रीय प्रदर्शनी कार्यशाला-समष्टि जैसे प्रमुख आकर्षण होंगे।

समारोह में इस बार भी भरत नाट्यम से लेकर कथक, कुचिपुड़ी तक तमाम नृत्य शैलियां भारत के सांस्कृतिक वैभव को प्रस्तुत करेंगी। देश-दुनिया के लोकप्रिय कलाकार नृत्य प्रस्तुतियां देंगे। खजुराहो नृत्य समारोह पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरातन परंपरा का पालन करते हुए मंदिर प्रांगण की आभा बनेगा, जो भगवान की भक्ति और नृत्य का बेजोड़ संगम होगा।

<div class="paragraphs"><p>संस्कृति विभाग उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी</p></div>

संस्कृति विभाग उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी

Wikimedia

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कला प्रेमी और पर्यटक खजुराहो में साहसिक गतिविधियों का आनंद भी उठाएंगे। पर्यटक क्षेत्र विशेष की संस्कृति, धरोहर, परंपराओं, रीति-रिवाजों और खान-पान से रूबरू हो सकेंगे। उत्सव में ग्लैंपिंग, विलेज टूर, वॉक विद पारधी, ई-बाइक टूर, सेग-वे टूर, वाटर एडवेंचर जैसी रोमांचक गतिविधियों का मजा लिया जा सकेगा। साथ ही पर्यटक स्थानीय संस्कृति, कला और स्थानीय बुंदेली व्यंजनों के स्वाद का भी लुत्फ उठाएंगे।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com