17 मई को सरकार खोये हुए फ़ोन दिलाने के लिए नया पोर्टल लांच करेगी

विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस के मौके पर 17 मई को सरकार नया पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट संचारसाथी डॉट इन(www.sancharsathi.in) लॉन्च करने जा रही है।
17 मई को सरकार खोये हुए फ़ोन दिलाने के लिए नया पोर्टल लांच करेगी(IANS)

17 मई को सरकार खोये हुए फ़ोन दिलाने के लिए नया पोर्टल लांच करेगी(IANS)

World Telecommunication and Information Society Day

Published on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस के मौके पर 17 मई को सरकार नया पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट संचारसाथी डॉट इन(www.sancharsathi.in) लॉन्च करने जा रही है। यह नया पोर्टल लाखों लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में मदद करेगा। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव 17 मई को संचार साथी पोर्टल का आधिकारिक तौर पर अनावरण करेंगे। यह पोर्टल पूरे देश में उपलब्ध होगा और सभी दूरसंचार सर्किलों से जुड़े खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को टैक करेगा।

<div class="paragraphs"><p>17 मई को सरकार खोये हुए फ़ोन दिलाने के लिए नया पोर्टल लांच करेगी(IANS)</p></div>
दीपिका, रोपनी और महिमा का जूनियर एशिया कप-2023 के लिए हुआ चयन, जानिए इनके संघर्ष की कहानी



आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि अभी तक यह पोर्टल केवल दिल्ली और मुंबई सर्किलों कार्य कर रहा है। अब तक इस पोर्टल की मदद से 4,70,000 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा चुका है। साथ ही, इस पोर्टल के माध्यम से 2,40,000 से अधिक मोबाइल फोन को ट्रैक किया गया है। इसके अलावा पोर्टल के जरिए करीब 8,000 फोन भी बरामद किए गए हैं।

इस पोर्टल की मदद से यूजर्स अपने सिम कार्ड नंबर तक भी पहुंच सकते हैं और अगर किसी को मालिक की आईडी के माध्यम से सिम का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसे ब्लॉक कर सकते हैं।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com