दुनिया की सबसे फेमस किताबों की दुकान, किताब पढ़ने वालों के लिए है बेहद खास जगह

किताबों की इस दुकान का नाम "डुजिअंगयान झोंगशुगे" है। इसे दुनिया की सबसे फेमस किताबों की दुकानों में से एक माना जाता है, जिसकी सुंदरता देखकर आप आश्चर्य चकित रह जायेंगे।
रोशनी के साथ छत पर 51 मेहराबों का प्रतिबिंब जगह को ओर भी अद्भुत बनाता है।’ (Wikimedia Commons)
रोशनी के साथ छत पर 51 मेहराबों का प्रतिबिंब जगह को ओर भी अद्भुत बनाता है।’ (Wikimedia Commons)

Dujiangyan Zhongshuge Bookstore : अगर आप किताबें पढ़ने के शौकीन हैं, तो यह जगह वाकई में आपके लिए ही है। चीन के चेंगदू शहर में एक ऐसा बुक स्टोर है, जो किताब प्रेमियों के लिए किसी ‘जन्नत’ से कम नहीं है। किताबों की इस दुकान का नाम डुजिअंगयान झोंगशुगे है। इसे दुनिया की सबसे फेमस किताबों की दुकानों में से एक माना जाता है, जिसकी सुंदरता देखकर आप आश्चर्य चकित रह जायेंगे। अब इसी स्टोर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस बुक स्टोर की तस्वीरों को @xlivingart की यूजर ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘दर्पणों वाली छतों के प्रभाव में, सेंट्रल लिटरेचर एरिया की ओर जानी वाली सीढ़ियां सीधे स्वर्ग की ओर जाने वाली सीढ़ी की तरह है। रोशनी के साथ छत पर 51 मेहराबों का प्रतिबिंब जगह को ओर भी अद्भुत बनाता है।’

ऊंचे-ऊंचे मेहराबों के अंदर और बाहर स्पाइरल सीढ़िया बनी हुई हैं, जो फर्श से छत तक किताबों से भरी हुई हैं। (Wikimedia Commons)
ऊंचे-ऊंचे मेहराबों के अंदर और बाहर स्पाइरल सीढ़िया बनी हुई हैं, जो फर्श से छत तक किताबों से भरी हुई हैं। (Wikimedia Commons)

दो मंजिला का है यह बुक स्टोर

theluxurylifestylemagazine.com की रिपोर्ट के अनुसार, दिल को छू लेने वाले इस बुक स्टोर को शंघाई स्थित आर्किटेक्चर फर्म एक्स+लिविंग द्वारा डिजाइन किया गया है। इसके अंदर का नजारा हैरी पॉटर फिल्म के एक सीन की तरह लगता है। ऊंचे-ऊंचे मेहराबों के अंदर और बाहर स्पाइरल सीढ़िया बनी हुई हैं, जो फर्श से छत तक किताबों से भरी हुई हैं। यह बुक स्टोर दो मंजिला है। इमारत दिखे इसके लिए उसमें गजब का मिरर वर्क किया गया है, जिस वजह से इसके अंदर का नजारा बड़ा ही अद्भुत दिखता है।

क्या है खासियत?

यह किताबों की दुकान 2020 में खोली गई थी और यह अब तक की सबसे आकर्षक किताबों की दुकानों में से एक है, यहां आपको 80 हजार से अधिक बुक्स मिल जाएंगी। प्रवेश करने पर, दुकानदारों को सी-आकार की बुक शेल्फ मिलती हैं। स्टोर के केंद्र में, ऊंचे मेहराब और स्तंभ हैं। ऊपरी अलमारियों पर किताबों के साथ मुद्रित फिल्म का उपयोग किया ताकि ऐसा लगे कि किताबें फर्श से छत तक फैली हुई हैं।

इस बुक स्टोर को शंघाई स्थित आर्किटेक्चर फर्म एक्स+लिविंग द्वारा डिजाइन किया गया है। (Wikimedia Commons)
इस बुक स्टोर को शंघाई स्थित आर्किटेक्चर फर्म एक्स+लिविंग द्वारा डिजाइन किया गया है। (Wikimedia Commons)

बच्चों के लिए खास जगह

स्टोर की पहली मंजिल पर एक कैफे और बच्चों के लिए जगह है,आरामदायक कैफे में आएं और एक कप कॉफी ऑर्डर करें। खास बच्चों के लिए पांडा से सजाए गए बांस के बुक शेल्फ हैं। रंगीन तकियों के ढेर छोटे पाठकों के लिए आरामदायक पढ़ने के स्थान प्रदान करते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com