JEE परीक्षा के बिना होगा IIT डेटा साइंस पाठ्यक्रम में प्रवेश

IIT ने छात्रों को डेटा साइंस और डेटा एप्लिकेशन में चार साल की BS डिग्री का विकल्प दिया है।
JEE परीक्षा के बिना होगा IIT डेटा साइंस पाठ्यक्रम में प्रवेश
JEE परीक्षा के बिना होगा IIT डेटा साइंस पाठ्यक्रम में प्रवेशIANS
Published on
2 min read

IIT ने छात्रों को डेटा साइंस और डेटा एप्लिकेशन में चार साल की BS डिग्री का विकल्प दिया है। खास बात यह है कि इस कोर्स में दाखिले लेने के लिए छात्रों को JEE परीक्षा पास करने या परीक्षा में शामिल होने की भी आवश्यकता नहीं है। फिलहाल IIT मद्रास यह कोर्स लेकर आया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त है। यानी इस कोर्स में आवेदन के लिए अब तीन ही दिन शेष बचे हैं। इस पाठ्यक्रम की कक्षाएं अगले माह सितंबर से शुरू होंगी। IIT मद्रास के मुताबिक यह कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन रखा गया है। यही कारण है कि देश भर में कहीं से भी छात्र इस पाठ्यक्रम में स्वयं को पंजीकृत करा सकते हैं। और एक अन्य खासियत यह है कि यह डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट तीनों प्रदान करता है। यानी इसमें मल्टीपल एग्जिट और मल्टीपल एंट्री के विकल्प खुले रखे गए हैं।

12वीं कक्षा पास कर चुके छात्र IIT मद्रास के इस पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं। IIT के मुताबिक 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास करने वाले विद्यार्थी इस डिग्री प्रोग्राम में अपना नामांकन करा सकते हैं। इसके लिए कोई आयु सीमा भी नहीं है। हालांकि इसके लिए एक शर्त यह है कि कक्षा 10 में अंग्रेजी और गणित की पढ़ाई करने वाला व्यक्ति आवेदन कर सकता है।

वर्तमान में करीब 15,000 विद्यार्थी प्रोग्राम में नामांकित हैं। इनमें सबसे अधिक तमिलनाडु फिर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी हैं। प्रवेश परीक्षा में व्यक्तिगत उपस्थिति चाहिए। यह भारत के 111 शहरों में 116 परीक्षा केंद्रों में होती है। UAE, बहरीन, कुवैत और श्रीलंका में भी परीक्षा केंद्र खोले गए हैं।

प्रोग्राम के बारे में IIT मद्रास के निदेशक प्रो. वी. कामकोटी ने बताया, IIT मद्रास को डेटा साइंस और एप्लिकेशन डिग्री में अच्छी तरह डिजाइन किए बीएस शुरू करने की खुशी है। इससे पूरे देश के विद्यार्थियों को IIT की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ होगी। डेटा साइंस उन विषयों में से एक है जो तेजी से उभर रहे हैं। यह एक ऐसे क्षेत्र में बहुत रोजगारोन्मुखी प्रोग्राम है जहां कुशल संसाधनों की मांग अधिक है।

डेटा साइंस के छात्रों को डेटा प्रबंधन, प्रबंधन की गहरी सूझबूझ के लिए पैटर्न की कल्पना, मॉडल की अनिश्चितताओं और प्रभावी व्यावसायिक निर्णय लेने के पूवार्नुमान में सहायक मॉडल तैयार करना सिखाया जाएगा।

JEE परीक्षा के बिना होगा IIT डेटा साइंस पाठ्यक्रम में प्रवेश
देश के IIT में एडमिशन के लिए सबसे बड़ा चांस JEE Advanced

नई पहल करने की विभिन्न वजह बताते हुए IIT मद्रास में डेटा साइंस एंड एप्लिकेशन में बीएस के प्रोफेसर इन-चार्ज प्रोफेसर एंड्रयू थंगराज ने कहा, डेटा साइंस में विभिन्न विषय परस्पर जुड़े होते हैं इसलिए IIT मद्रास से बीएस की डिग्री लेने का अवसर सभी पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए है। वाणिज्य या मानविकी पढ़ने वाले छात्र भी आईआईटी मद्रास से डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। पाठ्य सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है और व्यक्तिगत परीक्षा रविवार को होती है इसलिए यह डिग्री कोई अन्य ऑन-कैंपस डिग्री लेने या पूर्णकालिक रोजगार करने के दौरान भी प्राप्त की जा सकती है।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com