सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 से, जान ले कुछ खास बातें

10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बुधवार 15 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल को समाप्त होंगी।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 से (IANS)

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 से (IANS)

आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षाओं का पूरा टाइम-टेबल उपलब्ध है

न्यूजग्राम हिंदी: देशभर में लाखों छात्र सीबीएसई (CBSE) की 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। देशभर में आयोजित की जाने वाली इन परीक्षाओं में अब केवल दो दिन का समय शेष बचा है। 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बुधवार 15 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल को समाप्त होंगी। सीबीएसई का कहना है कि छात्रों को अंतिम मौके पर किसी भी भ्रामक जानकारी पर ध्यान नहीं देना चाहिए। सीबीएसई ने देशभर के सभी छात्रों के लिए परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश तय किए हैं। बोर्ड के मुताबिक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवल बारहवीं कक्षा के लिए जो परीक्षाएं पहले 4 अप्रैल को होनी थी, वह परीक्षाएं 27 मार्च को आयोजित की जाएगी। पहले 4 अप्रैल को 12वीं कक्षा की उर्दू, संस्कृत, कर्नाटक म्यूजिक व टैक्सेशन आदि की परीक्षाएं होने थीं। हालांकि नए कार्यक्रम के मुताबिक, अब 27 मार्च को ली जाएंगी। सीबीएसई इस जानकारी का नोटिस भी पहले ही जारी कर चुका है।

<div class="paragraphs"><p>सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 से (IANS)</p></div>
World Radio Day: रेडियो के अविष्कार की कहानी

सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षाएं सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी। सीबीएसई के मुताबिक दसवीं कक्षा के लिए पहला टेस्ट पेंटिंग का है। 27 फरवरी को दसवीं कक्षा के लिए अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी। 4 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी। 11 मार्च को संस्कृत, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को गणित की परीक्षा ली जाएगी।

वहीं 12वीं कक्षा के लिए 15 फरवरी को पहली परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप की होगी। 20 फरवरी को हिंदी, 24 फरवरी को इंग्लिश, 28 फरवरी को केमिस्ट्री, 2 मार्च को जियोग्राफी, 6 मार्च को फिजिक्स, 9 मार्च को लीगल स्टडीज, 11 मार्च को गणित, 16 मार्च को बायोलॉजी और 17 मार्च को इकोनॉमिक्स की परीक्षा ली जाएगी।

<div class="paragraphs"><p>सी भी अन्य डेट शीट या सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली जानकारी से भ्रमित नहीं होना चाहिए</p></div>

सी भी अन्य डेट शीट या सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली जानकारी से भ्रमित नहीं होना चाहिए

Wikimeida

सीबीएसई के मुताबिक, उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षाओं का पूरा टाइम-टेबल उपलब्ध है। बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि उन्हें किसी भी अन्य डेट शीट या सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली जानकारी से भ्रमित नहीं होना चाहिए।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com