दिल्ली-एनसीआर : बारिश और तेज हवाओं से तापमान में गिरावट, कई जगह जाम की स्थिति

नोएडा, 1 सितंबर। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली। वहीं, नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश।
खराब मौसम का दृश्य नज़र आ रहा है
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली।AI Generated
Published on
Updated on
2 min read

मौसम में आए इस बदलाव ने गर्मी से बेहाल लोगों को बड़ी राहत दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही 1 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दोपहर और शाम के समय गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई थी, जिसमें बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी शामिल थी।

विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया। बारिश (Barish) और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को सितंबर (September) की शुरुआत में ही हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। उमस (Humidity) और चिलचिलाती धूप से राहत पाकर लोग खुश नजर आए। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले एक हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में मौसम सुहावना बना रहेगा और बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।

हालांकि, बारिश ने जहां गर्मी से निजात दिलाई है, वहीं दूसरी ओर इससे लोगों को कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। नोएडा (Noida), गाज़ियाबाद (Ghaziabad), गुरुग्राम (Gurugram) और दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। बारिश के दौरान गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई और कई जगह लंबे जाम देखने को मिले। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन के समय ही घने काले बादलों की वजह से अंधेरा छा गया।

मौसम विभाग के अनुसार 2 सितंबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, हालांकि विभाग ने इस दिन के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है। वहीं, 3 सितंबर को फिर से गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com