सामने आएं 20 अनोखे सांप, देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे

कुछ ऐसी ही घटना संयुक्त राज्य अमेरिका में देखने को मिली जब एक व्यक्ति के गैरेज से 20 अनोखे सांप देखने को मिले।
Environment:-गैरेज से 20 अनोखे सांप देखने को मिले [pixabay]
Environment:-गैरेज से 20 अनोखे सांप देखने को मिले [pixabay]
Published on
2 min read

Environment:- भला सांप से कौन नहीं डरता। इमेजिन करिए की यदि आपके घर में सांपों की पूरी मंडली ही आ जाए तो आप क्या करेंगे? अधिकतर लोग घर छोड़कर भाग जाना इसका सही सॉल्यूशन कहेंगे। कुछ ऐसी ही घटना संयुक्त राज्य अमेरिका में देखने को मिली जब एक व्यक्ति के गैरेज से 20 अनोखे सांप देखने को मिले। तो चलिए पूरे विस्तार से आपको इस घटना की जानकारी देते हैं। 

कौन सी प्रजाति के थें ये सांप

संयुक्त राज्य अमेरिका के एरिजोना (Arizona) में एक व्यक्ति को अपने गैराज में एक साथ 20 रैटलस्नेक (Rattlesnake) मिले, जिन्हें देखकर शख्स के डर के मारे पसीने छूट गए। रैटलस्नेक एक विषैला सांप होता है, जो अपनी विशिष्ट खड़खड़ाहट के लिए जाना जाता है, जिसे खतरा महसूस होने पर वह चेतावनी संकेत के रूप में इस्तेमाल करता है।मुख्य रूप से अमेरिका में पाए जाने वाले, इन सांपों के सिर पर विशेष हिट-सेंसिटिव पिट होते हैं, जो उन्हें अंधेरे में भी अपने शिकार के शरीर की गर्मी का पता लगाने में सक्षम बनाते हैं।रैटलस्नेक विभिन्न प्रजातियों में आते हैं, सभी में अलग-अलग पैटर्न और रंग होते हैं। 

Environment:-रैटलस्नेक विभिन्न प्रजातियों में आते हैं, सभी में अलग-अलग पैटर्न और रंग होते हैं[pixabay]
Environment:-रैटलस्नेक विभिन्न प्रजातियों में आते हैं, सभी में अलग-अलग पैटर्न और रंग होते हैं[pixabay]

कैसे खोजे गए ये सांप

इस सांप की खोज, सांप हटाने वाली सेवा रैटलस्नेक सॉल्यूशंस की मारिसा माकी ने की थी। उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हीटर के बेस के आसपास कई सांपों को लिपटे हुए दिखाया गया है। आउटलेट के अनुसार, जैसे ही माकी ने सांपों को हटाया, उन्हें पांच बड़े वेस्टर्न डायमंडबैक और 15 बच्चे मिले। वयस्कों में से एक गर्भवती थी। बाद में सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया। यह सब की प्रजाति काफी खतरनाक है और यह कभी भी किसी को भी नुकसान पहुंचा सकती है बड़े ही सौभाग्य से इसने उसे व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा जिसके गेराज में इन्होंने अपना डेरा जमाया हुआ था। जैसे यह बात सामने आए दाशत का माहौल फैल गया। 

Environment:-पांच बड़े वेस्टर्न डायमंडबैक और 15 बच्चे मिले।[pixabay]
Environment:-पांच बड़े वेस्टर्न डायमंडबैक और 15 बच्चे मिले।[pixabay]

क्या और भी सांप होने की संभावना है

वैसे तो सांपों को सही सलामत जंगल में छोड़ दिया गया है लेकिन फिर भी ऐसी संभावना है कि हीटर के पास और भी सांप होंगे क्योंकि 15- 20 सांपों का होना इस बात को साबित कर रहा है कि वह अपने पूरे प्रजाति या टोली के साथ वहां रह रहे थे और तभी उनके एक समूह को वहां से हटकर जंगल में छोड़ दिया गया तो ऐसी आशंका है कि शायद और भी सांप हीटर के पास होंगे। अब इसकी जानकारी तो सांप को सही सलामात जगह पर पहुंचने वाली टीम के पास ही होगी। इस घटना से आस पास के लोग भी काफी डरे हुए हैं और उन्होंने भी अपने अपने घरों मे जांच शुरु करवा दी है। 

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com