एक ऐसी जगह जहां 1 घंटे में 1000 से ज्यादा भूकंप के झटके देखने को मिले क्या आप जानते हैं यह जगह कौन सी है?

ब्लू लगून के अलावा यहां देश का प्रमुख एयरपोर्ट केफलोविक इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी मौजूद है। आइसलैंड को दुनिया में ज्वालामुखी गतिविधियों के लिए सबसे एक्टिव जगह के तौर पर जाना जाता है
लौ विस्फोट की तस्वीर
Volcanos: एक ऐसी जगह है जहां 1000 से ज्यादा बार भूकंप के झटके आए हैं [Wikimedia Commons]
Published on
Updated on
3 min read

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप आते रहते हैं भूकंप (Earthquake) से होने वाली तबाही को लोगों ने बेहद करीब से भी देखा है। अभी हाल ही में दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) समेत उत्तर भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लेकिन भारत में जो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं वह बहुत कम मात्रा में है और वह दिन में एक बार में एक ही रिकॉर्ड किए गए मगर एक ऐसी जगह है जहां 1000 से ज्यादा बार भूकंप के झटके आए हैं और इसकी वजह से इस जगह की पूरी किया ही पलट हो गई और इस जगह को तुरंत बंद करना पड़ा। तो चलिए आपको इस जगह के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

कहा आते हैं इतनी ज्यादा भूकंप के झटके

दरअसल यूरोपीय देश आइसलैंड (Iceland) में एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है जिसे ब्लू लगून (blue lagoon) के तौर पर जाना जाता है। इसे पर्यटकों के लिए 16 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। आइसलैंड (Iceland) के मौसम विभाग के मुताबिक इस प्रदीप क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 1400 के करीब भूकंप के झटके रिकॉर्ड किए गए हैं। इसमें से सा भूकंप के झटके ऐसे थे जिनकी तीव्रता ट्रैक्टर स्केल पर तीव्रता चार या उससे ज्यादा मापी गई है।

ब्लू लगून का दृश्य
दरअसल यूरोपीय देश आइसलैंड में एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है जिसे ब्लू लगून के तौर पर जाना जाता है। [Wikimedia Commons]

जिस जगह पर भूकंप आ रहे हैं वहां पर ब्लू लगून भी मौजूद है। यह प्रदीप क्षेत्र आइसलैंड के दक्षिण पश्चिम में मौजूद है। जमीन का यह टुकड़ा पश्चिम में उत्तर अटलांटिक महासागर (north atlantic ocean) की ओर है राजधानी रैखिक से इसकी दूरी ज्यादा नहीं है। ब्लू लगून के अलावा यहां देश का प्रमुख एयरपोर्ट केफलोविक इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी मौजूद है। आइसलैंड को दुनिया में ज्वालामुखी गतिविधियों के लिए सबसे एक्टिव जगह के तौर पर जाना जाता है इस प्रदीप में दरार वाली घटिया लव फील्ड्स और कोंस वाले इलाके भी मौजूद हैं, जिसके कारण यहां सबसे अधिक भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

ब्लू लगून क्या है

ब्लू लगून (blue lagoon) रेखेंस प्रायदीप में मौजूद है। और राजधानी से 50 मिनट की दूरी पर है। नेशनल ज्योग्राफिक ने इस दुनिया के 25वें मॉडल वंडर्स में से एक घोषित किया था इंसानों के जरिए बनाया गया यह दुनिया का सबसे बड़ा जियोथर्मल मिनरल बाथ है। यहां पर जियोथर्मल पल्स मौजूद है जो दुनिया भर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

ब्लू लगून का सुंदर
दृश्य
नेशनल ज्योग्राफिक ने इस दुनिया के 25वें मॉडल वंडर्स में से एक घोषित किया था [Wikimedia Commons]

ब्लू लगून (blue lagoon) पूरी तरह से नीला है और लोग इसमें नहाने के लिए कोने-कोने से पहुंचते हैं। वैसे तो आइसलैंड में भीषण सर्दी पड़ती है और तेज हवाएं भी चलती हैं मगर ब्लू लगून को कुछ खास तत्वों से भरे हुए सपा के तौर पर जाना जाता है। कहा जाता है कि इसके पानी में त्वचा संबंधी बीमारियों को ठीक करने की काबिलियत है लागू का पानी नीला है और इसमें से बाप उठती रहती है। जिन लोगों को त्वचा संबंधी बीमारी होती है वह यहां इस उम्मीद में आना पसंद करते हैं कि उनकी तबीयत ठीक हो जाएगी।

लौ विस्फोट की तस्वीर
खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com