दुनिया की सबसे अलग ज्वालामुखी , निकलती है नीले रंग का लावा

ये पीला या सुनहरा नहीं बल्कि नीला रंग का है वो भी चमकीला नीला। जो रात के समय में ज्वालामुखी से बहते हुए नीचे की तरफ आता है तो और मनमोहक दृश्य बनाता है।
Indonesia Volcano - खतरनाक ज्वालामुखी की खबरों के बीच अचानक सोशल मीडिया पर इंडोनेशिया के एक मशहूर ज्वालामुखी की तस्वीरें वायरल होने लगी। (Wikimedia Commons)
Indonesia Volcano - खतरनाक ज्वालामुखी की खबरों के बीच अचानक सोशल मीडिया पर इंडोनेशिया के एक मशहूर ज्वालामुखी की तस्वीरें वायरल होने लगी। (Wikimedia Commons)

Indonesia Volcano - बाढ़ से लेकर भूकंप तक धरती का संतुलन बनाने के तौर पर काम आता है। इसे प्रकृति का कहर भी कहा जा सकते हैं। कुछ ही दिन पहले आयरलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट देखने को मिला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आइसलैंड के मौसम विभाग के हवाले से बताया कि पिछले कई हफ्तों तक आइसलैंड में भूकंप की गतिविधियां दर्ज की गई थी, जिसके बाद ज्वालामुखी विस्फोट की यह घटना घटित हुई। ज्वालामुखी विस्फोट के बाद इमरजेंसी घोषित

फिलहाल विस्फोट के सटीक स्थान और आकार की पुष्टि करने के लिए एक हेलीकॉप्टर को इलाके में भेजा गया है। आइसलैंड के राष्ट्रीय पुलिस आयुक्त ने बताया कि ज्वालामुखी विस्फोट के बाद इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। साथ ही नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की गई है।

खतरनाक ज्वालामुखी की खबरों के बीच अचानक सोशल मीडिया पर इंडोनेशिया के एक मशहूर ज्वालामुखी की तस्वीरें वायरल होने लगी। अक्सर लावा का रंग लाल होता है लेकिन इसके मशहूर होने की ख़ास वजह है कि इससे निकलने वाला चमकीला नीला लावा।

Olivier Grunewald की कलाकृतियों में से एक है इंडोनेशिया के कवह एजें ज्वालामुखी की तस्वीरें। (Wikimedia Commons)
Olivier Grunewald की कलाकृतियों में से एक है इंडोनेशिया के कवह एजें ज्वालामुखी की तस्वीरें। (Wikimedia Commons)

किसने ली तस्वीर

फोटोग्राफर Olivier Grunewald अपने बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं। वो प्रकृति की ऐसी तस्वीरें लेते हैं कि देखने वाला सिर्फ देखता रह जाता है। इसके लिए Olivier Grunewald काफी धैर्य दिखाते हैं। वो परफेक्ट समय का इंतजार करते हैं और फिर ऐसी तस्वीरें खींचते हैं, जिसे देखकर मन खुश हो जाता है। उनकी कलाकृतियों में से एक है इंडोनेशिया के कवह एजें ज्वालामुखी की तस्वीरें। इस ज्वालामुखी का लावा सबसे अलग है।

इस ज्वालामुखी के अंदर से निकलने वाला लावा आम वोल्केनो से बिलकुल अलग है। (Wikimedia Commons)
इस ज्वालामुखी के अंदर से निकलने वाला लावा आम वोल्केनो से बिलकुल अलग है। (Wikimedia Commons)

निकलता है नीला लावा

इस ज्वालामुखी के अंदर से निकलने वाला लावा आम वोल्केनो से बिलकुल अलग है। ये पीला या सुनहरा नहीं बल्कि नीला रंग का है वो भी चमकीला नीला। जो रात के समय में ज्वालामुखी से बहते हुए नीचे की तरफ आता है तो और मनमोहक दृश्य बनाता है। लेकिन यह इसका रंग नीला कैसे हो जाता है? दरअसल, ज्वालामुखी से निकलता तो नॉर्मल लावा ही है लेकिन इस ज्वालामुखी के क्रेटर में सल्फ्यूरिक गैस है उससे रियेक्ट कर इसका रंग नीला हो जाता है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com