Infinity book tower, Prague: जब लोग इसके अंदर देखते हैं तो उनको किताबों की एक अंतहीन सुरंग दिखाई पड़ती है। (Wikimedia Commons)
Infinity book tower, Prague: जब लोग इसके अंदर देखते हैं तो उनको किताबों की एक अंतहीन सुरंग दिखाई पड़ती है। (Wikimedia Commons)

किताबों की अनंत तक लंबी एक सुरंग, देखने वाले रह जाते है ढंग !

इसे द ‘टॉवर ऑफ नॉलेज’ या ‘द इन्फिनिटी बुक टॉवर’ के नाम से भी जाना जाता है। यह वास्तुकला का बहुत उम्दा उदाहरण है, उसके अंदर देखने में ऐसा लगता है कि मानों जैसे किताबों की एक सुरंग है जो अनंत तक जा रही हो।

Infinity book tower, Prague: म्यूनिसिपल लाइब्रेरी की लॉबी में एक अद्भुत टॉवर बना है, जिसे इडिओम कहा जाता है। इसे द ‘टॉवर ऑफ नॉलेज’ या ‘द इन्फिनिटी बुक टॉवर’ के नाम से भी जाना जाता है। यह वास्तुकला का बहुत उम्दा उदाहरण है क्योंकि इसके अंदर झांकने पर लोगों को किताबों की ‘अनंत’ तक लंबी सुरंग की तरह देखने को मिलता है। इस टॉवर के अंदर जब झांकते है तब आप देख कर दंग रह जाएंगे परन्तु यह सिर्फ आंखों का भ्रम होता है।अब इसी टॉवर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरहसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो @architectanddesign नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। जिसमें आप इस टॉवर के अंदर का नजारा देख सकते हैं। उसके अंदर देखने में ऐसा लगता है कि मानों जैसे किताबों की एक सुरंग है जो अनंत तक जा रही हो। यह वीडियो देखने में बड़ा ही अद्भुत लगता है, जिसमें आप इस टॉवर को देख कर हैरान रह जाएंगे। पोस्ट किए गए वीडियो पर अब तक 44 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

ये सभी किताबें दान में दी गई हैं या फेंकने से बचाई गई हैं ।(Wikimedia Commons)
ये सभी किताबें दान में दी गई हैं या फेंकने से बचाई गई हैं ।(Wikimedia Commons)

किसने और कैसे बनाया है ये टॉवर?

इडिओम असल में एक बुक टॉवर आर्ट इंस्टालेशन है, जिसे स्लोवाक आर्टिस्ट मेटेज क्रैन द्वारा बनाया गया है। इस टॉवर के विशाल आकार और डिजाइन के लिए लोग उनकी जमकर तारीफ करते हैं। द इन्फिनिटी बुक टॉवर को बनाने में करीब 8000 हजार बुक्स का इस्तेमाल किया गया है। ये सभी किताबें दान में दी गई हैं या फेंकने से बचाई गई हैं, जिनको एक बेलनाकार टॉवर बनाने के लिए बड़ी ही शानदार ढंग से एक-दूसरे के पास सजाया गया है।

अनंत तक सिर्फ दिखती है किताबें

इस टॉवर के अंदर झांकने के लिए खाली जगह भी छोड़ी गई है, जो आंसू की बूंद की तरह दिखती है। इसके ऊपर और नीचे दर्पण रखे गए हैं, जो ‘अनंत प्रभाव’ पैदा करते हैं। यही वजह है कि जब लोग इसके अंदर देखते हैं तो उनको किताबों की एक अंतहीन सुरंग दिखाई पड़ती है। बड़ी संख्या में लोग इस टॉवर को देखने के लिए आते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com